आया नोकिया-8, ”बोथी” के साथ हैं कई खूबियां

अगर आप भी सेल्फी के शौकीन हैं तो अब मोबाइल से तस्वीरें लेने के अगले मुकाम के लिए तैयार रहिए. सेल्फी में आप सिर्फ़ अपनी या अपनी तरफ़ मौजूद लोगों की तस्वीरें लेते हैं और ग्रुफी में पूरे ग्रुप की. लेकिन उन लोगों का क्या, जो कैमरे के दूसरी तरफ़ मौजूद रहते हैं. सेल्फी, ग्रुफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 5:46 PM

अगर आप भी सेल्फी के शौकीन हैं तो अब मोबाइल से तस्वीरें लेने के अगले मुकाम के लिए तैयार रहिए.

सेल्फी में आप सिर्फ़ अपनी या अपनी तरफ़ मौजूद लोगों की तस्वीरें लेते हैं और ग्रुफी में पूरे ग्रुप की. लेकिन उन लोगों का क्या, जो कैमरे के दूसरी तरफ़ मौजूद रहते हैं.

सेल्फी, ग्रुफी के बाद अब बोथी ऐसे लोगों को अकेला महसूस नहीं करवाएंगी. बोथी यानी अब फोन के दोनों तरफ़ खड़े लोगों की एक तस्वीर में एक जगह लाने का फीचर.

बोथी का ये नया फीचर नोकिया-8 फोन में होगा. इस फीचर से आप फोन में रियर और सेल्फी कैमरा दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करने पर आपको एक स्क्रीन में दोनों तरफ के कैमरे के ऑब्जेक्ट नज़र आएंगे.

ये फोन फिलहाल लंदन में लॉन्च किया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोन अक्टूबर तक भारतीय बाज़ारों में उपलब्ध होगा.

फोन के ख़ास फीचर्स (कंपनी की वेबसाइट के अनुसार)

  • फोन के रियर और फ्रंट दोनों कैमरा 13 मेगापिक्सल हैं.
  • कैमरे से फ़ेसबुक और यूट्यूब में एचडी लाइव वीडियो टेलिकास्ट किया जा सकता है.
  • नोकिया OZO स्पेटिक्ल 360 ऑडियो के साथ 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
  • फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है.
  • ये फोन सिंगल और ड्यूल सिम दोनों में उपलब्ध होगा. फोन में ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश भी है.
  • फोन में 256 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड और 3090 एमएच बैट्री है.
  • 5.3 इंच की 2k एलसीडी डिस्प्ले, गोरल्लिा ग्लास और 3.5 एमएम हैडफोन जैक इस फोन में हैं.

नोकिया-8 के इस फोन की सोशल मीडिया पर भी चर्चा है.

रहीसुद्दीन लिखते हैं, ‘सेल्फी के दिन लदने वाले हैं अब. बोथी जो आ गया है.’

विजय मनी लिखते हैं, ‘नोकिया 8 से मिलिए. ये दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जिसके इस्तेमाल से आप एक वक्त में दोनों कैमरों से टेलिकास्ट कर सकते हैं.’

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version