बार्सिलोना : स्पेन के बार्सिलोना में एक ड्राइवर ने वाहन को राहगीरों के बीच घुसा दिया जिससे 13 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इसे ‘आतंकी हमला’ करार दिया है.इधर टेरर अटैक के बाद पुलिस ने मेट्रो और रेलवे स्टेशनों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं.
कैटोलोनिया प्रांत की पुलिस ने एक बयान में कहा, बार्सिलोना के लॉस रामब्लास इलाके में एक व्यक्ति ने वाहन से टक्कर मारी, कई लोग घायल हो गए. एएफपी के एक संवाददाता ने कहा कि घटना वाले इलाके की घेराबंदी कर दी गई, मौके पर कई एंबुलेंस और पुलिस वाहन मौजूद हैं.
#Barcelona terror attack: Local media reports that Police has ordered stores and nearby Metro and train stations to close (spot visuals) pic.twitter.com/3Dlca3TgpC
— ANI (@ANI) August 17, 2017