बर्लिन/हेलिंस्की : कल स्पेन में हुए आतंकी हमलों के बाद आज फिर दुनिया के दो हिस्सों से चाकू मारने की घटना सामने आ रही है. जर्मनी के पश्चिमी शहर वुप्पेरताल में चाकू मारने की घटना में एक शख्स मारा गया और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने आज बताया कि हमलावर अभी फरार है. वहीं फिनलैंड में भी चाकूबाजी से दो लोगों की मौत हो गयी और छह घायल हो गये.
Advertisement
बार्सिलोना हमले के एक दिन बाद फिनलैंड और जर्मनी में चाकूबाजी, तीन की मौत, कई घायल
बर्लिन/हेलिंस्की : कल स्पेन में हुए आतंकी हमलों के बाद आज फिर दुनिया के दो हिस्सों से चाकू मारने की घटना सामने आ रही है. जर्मनी के पश्चिमी शहर वुप्पेरताल में चाकू मारने की घटना में एक शख्स मारा गया और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने आज बताया कि हमलावर अभी फरार है. […]
जर्मन पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘ ‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि जानलेवा अपराध हुआ है. एक व्यक्ति मारा गया और एक अन्य शख्स अस्पताल में है. ‘ ‘ पुलिस एक या अधिक हमलावरों की तलाश कर रही है, लेकिन हमले के हालात के बारे में तत्काल अधिक जानकारी नहीं दे सकती.शहर के एल्बरफेल्ड इलाके में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे के आसपास घटना घटी.कल ही स्पेन में दोहरे आतंकी हमलों में 14 लोग मारे गए उधर फिनलैंड के शहर तुर्कू में भी चाकू मारने की घटनाओं में दो लोगों के मारे जाने की खबर है.
फिनलैंड में चाकू मारने की घटना में दो की मौत, छह घायल
फिनलैंड के तुर्कू शहर में आज चाकू के हमले की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और छह घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी और बताया कि बाद में अधिकारियों ने एक संदिग्ध को गोली मारकर घायल कर दिया और कई अन्य के फरार होने की बात कही.तुर्कू की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘ ‘चाकू मारने की घटना का शिकार आठ लोग हुए. दो मारे गये और छह घायल हो गये. ‘ ‘ पुलिस ने एक संदिग्ध के पैरों पर गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षा बलों ने ट्विट पर लिखा कि पुलिस अन्य संभावित हमलावरों की तलाश कर रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement