सूर्यग्रहण ने दो दिन पहले ही ले ली दो लोगों की जान, 21 अगस्त को क्या बरतें सावधानी, देखें VIDEO

मेड्रेस (अमेरिका): सूर्यग्रहण के दो दिन पहले सेंट्रल ओरेगोन में हवाई अड्डे के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. यहां लोग सूर्यग्रहण का नजारा देखनेएकत्रहुए थे. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. सेंट्रल ओरेगोन इमरजेंसी इंफॉर्मेशन नेटवर्क के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे मेड्रेस म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 1:28 PM

मेड्रेस (अमेरिका): सूर्यग्रहण के दो दिन पहले सेंट्रल ओरेगोन में हवाई अड्डे के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. यहां लोग सूर्यग्रहण का नजारा देखनेएकत्रहुए थे. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

सेंट्रल ओरेगोन इमरजेंसी इंफॉर्मेशन नेटवर्क के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे मेड्रेस म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुई इस दुर्घटना में एक यात्री और पायलट की मौत हो गयी. अधिकारियोंने मृतकों की पहचान नहीं की है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में चोटीकटवा की अफवाह में भीड़ ने महिला को पीट-पीट कर मार डाला

जेफरसन काउंटी के शेरिफ जिम एडकिन ने बताया कि इस दुर्घटना के कारण एक चट्टान पर सूखी झाड़ियों में आग लगनी शुरू हो गयी थी. पर्यटक21 अगस्त को सूर्य ग्रहण को देखने के लिए हवाई अड्डे पर जमा हो रहे थे.

इस जगह तकरीबन दो लाख लोग एकत्रित हुए थे और माना जा रहा है कि यहां से सूर्य ग्रहण का नजारा बेहतर दिखेगा.

Next Article

Exit mobile version