शेख हसीना की हत्या की साजिश में 10 आतंकियों को मौत की सजा
ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की हत्या के प्रयास के मामले में 10 चरमपंथियों को मौत और नौ अन्य को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है. इन लोगों ने साल 2000 में गोपालगंज में हसीना के पुश्तैनी गांव के एक मैदान में अति-शक्तिशाली विस्फोटक डिवाइस का इस्तेमाल कर हसीना की हत्या […]
ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की हत्या के प्रयास के मामले में 10 चरमपंथियों को मौत और नौ अन्य को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है.
इन लोगों ने साल 2000 में गोपालगंज में हसीना के पुश्तैनी गांव के एक मैदान में अति-शक्तिशाली विस्फोटक डिवाइस का इस्तेमाल कर हसीना की हत्या की साजिश रची थी. हसीना वहां एक जनसभा को संबोधित करने वाली थीं.
जानिए, 41 साल बाद कैसे बदल जायेगा भारत और बांग्लादेश का नक्शा!
सुरक्षा अधिकारियों ने जनसभा से पहले बम का पता लगा लिया. जांच के बाद प्रतिबंधित संगठन ‘हरकतुल जेहाद-ए-इस्लामी बांग्लादेश ‘ (हूजी) के सरगना मुफ्ती हन्नान को पिछले साल फांसी दे दी गई थी.