रोम : इटली के इस्चिया द्वीप पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आने से मची तबाही में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि मलबे में फंसे बच्चों को निकालने के लिए बचावकर्मी संघर्ष कर रहे हैं. इस्चिया द्वीप को इटली का हॉलीडे आइलैंड कहा जाता है जहां इस समय पर्यटक सीजन चरम पर है और बडी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक पर्यटकों के बीच लोकप्रिय इस छोटे से द्वीप के उत्तर में कासामिसिओला इलाके में एक महिला की मौत हो गयी. वह चर्च से गिरे मलबे की चपेट में आ गयी थी.जबकि एक अन्य शव ढहे मकान के मलबे में मिला.
तड़के चार बजे आपातसेवा कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद सात महीने के बच्चे को बचा लिया. उसके दो भाई अभी भी वहां फंसे हुए हैं. चार और सात वर्ष के ये बच्चे पलंग के नीचे फंसे हुए हैं और बचावकर्मियों के संपर्क में हैं. उनकी गर्भवती मां ठीक हैं, उनके पिता को तडके ढाई बजे बचाया गया. मंगलवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में स्थानीय नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंगेलो बोरेली ने कहा कि भूंकप से कासामिसिओला और पडोसी लाको अमेनो इलाके प्रभावित हुए. उन्होंने बताया, ‘ ‘ कासामिसिओला में एक इमारत ढह गयी और तीन लोगों को मलबे से निकाला गया। बचाए गए लोगों में दो महिलाएं और एक पुरुष हैं. ‘ ‘
द्वीप के उत्तर पश्चिमी हिस्से में भूकंप का झटका रात को नौ बजने से कुछ मिनट पहले महसूस किया गया. इसका केंद्र जमीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई पर था. पहले इतावली अधिकारियों ने सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 3.6 बतायी थी लेकिन बाद में इसे 4.0 बताया. बडे झटके के बाद 14 छोटे झटके भी आए. इलाके की कई इमारतें ढह गईं जबकि अन्य इमारतों में बडी-बडी दरारें आईं. सालभर भी नहीं हुआ, जब मध्य इटली के एमाट्रिस में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी। अक्तूबर 2016 तथा जनवरी 2017 में उसी क्षेत्र में तीन और भूकंप आये थे. स्थानीय मीडिया ने बताया कि जब भूकंप आया तब वहां आपात सेवाओं में काम करने वाले लोग पहले से मौजूद थे और जंगलों में लगी आग को बुझाने में जुटे थे। इससे उनकी तुरंत मदद मिल गयी.
दमकल विभाग के प्रमुख ब्रुनो फ्राटासी ने कहा कि दमकलकर्मियों के दल, लोगों को मलबे से निकालने में महारत रखने वाली दो इकाईयों को तुरंत मदद के लिए भेजा गया. इस्चिया द्वीप का इकलौता अस्पताल भी भूकंप से प्रभावित हुआ है. यह क्षेत्र भूकंप के प्रति संवेदनशील है.