स्वास्थ्य जांच कर बांटी जा रही दवाइयां
सजग. कोसी का जल स्तर घटने के बाद फैल रही बीमारी, स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर कोसी का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है. जलस्तर घटने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग-अलग जगहों पर स्वास्थ्य शिविर संचालित किये जा रहे हैं. किसनपुर : प्रखंड अंतर्गत आसनपुर कुपहा राहत शिविर में बुधवार को स्वास्थ्य […]
सजग. कोसी का जल स्तर घटने के बाद फैल रही बीमारी, स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
कोसी का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है. जलस्तर घटने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग-अलग जगहों पर स्वास्थ्य शिविर संचालित किये जा रहे हैं.
किसनपुर : प्रखंड अंतर्गत आसनपुर कुपहा राहत शिविर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जिसमें बाढ़ से विस्थापित परिवारों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके अलावा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कार्य किया गया. जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके यादव व डॉ संजीदा परवीन ने बताया कि शिविर में रह रहे अधिकांश बच्चों में पेटदर्द, खांसी और पुरुष महिलाओं में बुखार पेट में गैस की शिकायत पायी गयी है. जिसकी जांच कर आवश्यक दवाई दी गयी. इस दौरान शिविर में कुल 160 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. स्वास्थ्य जांच में एएनएम सरिता कुमारी और चंचल कुमारी शामिल थीं.
सुपौल प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी सुपौल से बाढ़ सहायता केंद्र में पीड़ितों की जांच के लिये चलंत मोबाइल मेडिकल टीम भेजी गयी. चलंत मोबाइल मेडिकल टीम गठित कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में घटते जलस्तर के बाद बीमारी न फैले इसको लेकर बुधवार को महुआ पंचायत के सुरतिपट्टी सहित विभिन्न जगहों पर पहुंच कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान दवाई वितरण व डीटीटी का छिड़काव किया गया. जानकारी के अनुसार गांवों में बारिश व बाढ़ का पानी कम होने व तेज धूप होने के कारण लोगों में विभिन्न तरह के रोग पनप रहे हैं. टीम में शामिल चिकित्सकों ने 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. वहीं 10 किलो ग्राम ब्लीचिंग पाउडर, 500 हेलोजन का टेबलेट, 50 ओआरएस पैकेट का वितरण किया गया.
दुर्गंध ने बढ़ायी लोगों की मुसीबत
कुनौली. डगमारा स्थित पिपराही टोला में दुर्गंध के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी जमा रहने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिपराही के वार्ड नंबर 4 व 5 के निवासी मो सकुर, जयप्रकाश साह, मो इसराइल, उपेंद्र साह, मो इनायत, सुखदेव साह, मो वकील, श्याम सुंदर मुखिया आदि ने बताया कि जलजमाव से आने वाली बदबू उन लोगों के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है. बाढ़ के कई दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा डीडीटी का छिड़काव नहीं किया गया है.