पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने मां के लिए शुरू किया चुनाव प्रचार

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सियासी वारिस मिरयम नवाज ने नेशनल असेंबली की लाहौर सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार शुरू किया, जो उनकी बीमार मां लड़ रही हैं. शरीफ की मां कुलसूम नवाज अपनी बीमारी के बावजूद 17 सितंबर को होने वाले नेशनल असेंबली का चुनाव लड़ेंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 6:42 PM

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सियासी वारिस मिरयम नवाज ने नेशनल असेंबली की लाहौर सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार शुरू किया, जो उनकी बीमार मां लड़ रही हैं. शरीफ की मां कुलसूम नवाज अपनी बीमारी के बावजूद 17 सितंबर को होने वाले नेशनल असेंबली का चुनाव लड़ेंगी. उनका लंदन में गले के कैंसर का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: बेटी मरियम की एक गलती के कारण चली गयी नवाज शरीफ की कुर्सी ?

43 वर्षीय मरियम एनए-120 सीट पर होने वाले चुनाव में प्रचार को लेकर मुख्य भूमिका निभा सकती हैं, जो पनामा पेपर मामले में 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा शरीफ को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई है. ‘द नेशन ‘ की खबर के मुताबिक, मरियम जति उमरा से एक रैली के साथ निकलीं. जति उमरा शरीफ परिवार का घर है.

मरियम के साथ पाकिस्तानी मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के बड़ी संख्या में समर्थक थे. मॉडल टाउन पहुंचने के बाद पीएमएल-एन के स्थानीय नेतृत्व ने उपचुनाव के संबंध में बैठक की. वरिष्ठ नेता परवेज मलिक, परवेज राशीद और लाहौर के मेयर बैठक में मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version