बकिंघम पैलेस के बाहर तलवार से हमले में तीन पुलिस अधिकारी घायल, आतंकी हमले की आशंका
लंदन : लंदन के बकिंघम पैलेस के बाहर तलवार लहराते हुए 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने हमला करके तीन पुलिस अधिकारियों को घायल कर दिया. हमलावर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने आतंकवादी हमले के पहलू से मामले की जांच शुरू कर दी. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुलिस ने बताया कि […]
लंदन : लंदन के बकिंघम पैलेस के बाहर तलवार लहराते हुए 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने हमला करके तीन पुलिस अधिकारियों को घायल कर दिया. हमलावर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने आतंकवादी हमले के पहलू से मामले की जांच शुरू कर दी. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को शुरुआत में गंभीर शारीरिक चोट पहुंचाने (जीबीएच) और पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अब उसे ब्रिटेन के आतंकवाद अधिनियम, 2000 के तहत दोबारा गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया, ‘एक कार जानबूझकर पुलिस वैन की ओर आयी और बकिंघम पैलेस के निकट कांस्टीट्यूशन हिल के प्रतिबंधित क्षेत्र के सामने आकर रुकी. अधिकारी जो निहत्थे पुलिस कांस्टेबल थे और वेस्टमिंस्टर शहर से थे, वे वैन से निकले और नीले रंग की टोयोटा प्रायस कार की ओर बढ़े.’ पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने चालक को चुनौती दी तो उसने चार फुट की तलवार से हमला कर दिया. संघर्ष के दौरान तीन अधिकारी मामूली रूप से जख्मी हुए. वह व्यक्ति कार में अकेला सवार था और अल्लाहो अकबर के नारे लगा रहा था. उसे आंसू गैस के जरिये नियंत्रित किया गया. दो अधिकारियों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. उन्हें मामूली चोट आयी थी और बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. तीसरे अधिकारी का अस्पताल में उपचार कराने की जरूरत नहीं थी. संदिग्ध को मामूली चोट के लिए उपचार के लिए लंदन अस्पताल ले जाया गया और अब उसे मध्य लंदन थाने में पूछताछ के लिए ले जाया गया है.
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया, ‘गिरफ्तार व्यक्ति के साथ घटनास्थल पर मौजूद किसी भी व्यक्ति का संवाद नहीं हुआ. किसी और के घायल होने की खबर नहीं है.’ घटना के समय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और शाही परिवार के अन्य सदस्य बकिंघम पैलेस में मौजूद नहीं थे. 91 वर्षीय महारानी स्कॉटलैंड में बालमोरल कैसल में हैं और शाही परिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्य ब्रिटेन में ग्रीष्मावकाश के मौसम के दौरान छुट्टियां मनाने गये हैं. ब्रिटेन के आतंकवाद निरोधी कमान के प्रमुख कमांडर डीन हेडन ने कहा, ‘आतंकवाद निरोधी कमान के अधिकारी अब जांच कर रहे हैं और ल्युटन इलाके में आज तलाशी ली जा रही है.’
उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि व्यक्ति अकेला काम कर रहा है और इस मौके पर हम किसी अन्य संदिग्ध की तलाश नहीं कर रहे हैं. हम इस बात को लेकर अटकलें नहीं लगा सकते कि उस व्यक्ति की क्या मंशा थी. इसका निर्धारण जांच के दौरान किया जायेगा. यह ठीक है कि हम फिलहाल इसकी आतंकवादी घटना के तौर पर जांच करें.’