थिंपू : टीवी एंकर एवं लेखिका पद्मलक्ष्मी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्रंप को ‘समाज के लिए खतरा’ करार देते हुए कहा है कि वह (ट्रंप) उस ‘पद’ की गरिमा गिरा रहे हैं, जिस पर वह आसीन हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन का प्रचार कर चुकीं पद्मलक्ष्मी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि वह हमारे समाज के लिए खतरा हैं. मैं माफी मांगती हूं, लेकिन उन्हें देश के सबसे पवित्र पद को संभालने से रोकने के लिए मैं जो कुछ भी कर सकती थी, मैंने किया.’
इसे भी पढ़ें : VIDEO : आप भी जानिए, क्यों डोनाल्ड ट्रंप से हाथ छुड़ा कर दूर भागीं पत्नी मेलानिया ट्रंप
उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें उस बुनियादी मानवीय गरिमा के लिए प्लेग मानती हूं, जिस पर अमेरिका आधारित है. मुझे नहीं लगता कि उनकी (डोनाल्ड ट्रंप की) विचाराधारा छोड़ कर कोई और विचारधारा है. यह बेहद खतरनाक बात है.’
पद्मलक्ष्मी माउंटेन इकोज लिटरेरी फेस्टिवेल के आठवें संसकरण में ‘मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज’ सत्र में बोल रहीं थीं.
इसे भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप से ज्यादा पावरफुल हैं नरेंद्र मोदी, जानिये, भारत के पीएम के बारे में क्या सोचते हैं विदेशी
मॉडल से लेखिका बनीं पद्मलक्ष्मी ट्रंप को राष्ट्रपति बनने से पहले से जानती थीं. उन्होंने कहा वह ट्रंप को ‘थोड़ा मसखरा’ समझतीं थीं और उनका मानना था कि ट्रंप कभी चुने नहीं जायेंगे.