13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिसाइल परीक्षण के बाद उ. कोरिया पर दबाव बढ़ाने के लिए जापान और अमेरिका सहमत

तोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल के जापान के उपर से जाने के बाद, वह और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्योंगयांग पर दबाव बढ़ाने के लिये सहमत हो गये हैं. जापान ने इसे प्योंगयांग की हाल के वर्षो में सबसे ज्यादा उकसावे वाली […]

तोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल के जापान के उपर से जाने के बाद, वह और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्योंगयांग पर दबाव बढ़ाने के लिये सहमत हो गये हैं. जापान ने इसे प्योंगयांग की हाल के वर्षो में सबसे ज्यादा उकसावे वाली कार्रवाई बताया है.

आबे ने ट्रंप से करीब 40 मिनट तक फोन पर बात करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें संयुक्त राष्ट्र में एक आपात बैठक तत्काल बुलाना चाहिए और उत्तर कोरिया के खिलाफ दबाव को और बढ़ाना चाहिए.’ उन्होंने प्रस्तावित उपायों के बारे में विस्तार से बताये बगैर कहा, ‘दबाव बढ़ाने के बारे में जापान और अमेरिका पूरी तरह सहमत हैं.’ आबे ने कहा कि ट्रंप ने कहा है कि वाशिंगटन अपने सहयोगी के साथ खड़ा रहेगा.

ये भी पढ़ें… उत्तर कोरिया को बड़ी चेतावनी, अमेरिका ने किया लंबी दूरी के मारक क्षमता वाले मिसाइल का परीक्षण

ट्रंप को आबे ने यह कहते हुए उद्धृत किया है ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने बहुत मजबूत प्रतिबद्धता जतायी है कि अमेरिका, 100 फीसदी जापान के साथ है.’ उन्होंने कहा ‘हम जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सहयोग करेंगे. हम चीन, रूस तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी बात करेंगे और उत्तर कोरिया पर, उसकी नीति बदलने के लिए गहरा दबाव बनायेंगे.’

ये भी पढ़ें… उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से थर्रा रहा जापान, सताने लगा है युद्ध के खतरे का भय

जापान ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह उत्तर कोरिया के साथ कारोबार करने वाली चीनी और नामीबियाई कंपनियों की संपत्तियां फ्रीज कर प्योंगयांग पर नये प्रतिबंध लगायेगा. करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठानों और कुछ लोगों के खिलाफ यह कदम उठाने से पहले वाशिंगटन ने चीनी और रूसी कंपनियों तथा उन लोगों के खिलाफ अपने दंडात्मक कदमों का विस्तार किया जो प्योंगयांग के परमाणु हथियार कार्यक्रम के विकास से जुड़े रहे हैं.

ये भी पढ़ें.. …तो अमेरिका से युद्ध होने पर उत्तर कोरिया की आग में झुलस जायेगा चीन!

प्रतिबंधों का उद्देश्य उत्तर कोरिया के उस हथियार कार्यक्रम के लिए वित्त प्रवाह को बाधित करना है जो संयुक्त राष्ट्र के संकल्पों का उल्लंघन है. जापान के शीर्ष सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल देश के उत्तरी द्वीप होक्काइदो के उपर से गुजरी और फिर प्रशांत महासागर में तट से करीब 1,180 किमी दूर गिरी. मुख्य कैबिनेट सचिव योशीहिदे सुगा ने संवाददाताओं को बताया ‘अब तक जापानी भूभाग में किसी सामग्री के गिरने की पुष्टि नहीं हुई है.’ उन्होंने कहा, ‘क्षेत्र में विमानों या पोतों को कोई नुकसान होने की खबर नहीं है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें