Loading election data...

पाकिस्तान में ही है मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम, परवेज मुशर्रफ ने किया इशारा

नयी दिल्‍लीः आतंक का सिंडकेट चलाने वाला अंडरवर्ल्‍ड डॉन आैर मुंबइ बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही छुपा है. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक इंटरव्यू में इस बात के संकेत दिये हैं. दाऊद के पाकिस्तानी ठिकानों के बारे में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भी कइ बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 12:12 PM

नयी दिल्‍लीः आतंक का सिंडकेट चलाने वाला अंडरवर्ल्‍ड डॉन आैर मुंबइ बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही छुपा है. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक इंटरव्यू में इस बात के संकेत दिये हैं. दाऊद के पाकिस्तानी ठिकानों के बारे में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भी कइ बार खुलासे किये हैं.

समय-समय पर एजेंसियां दवा करती रही हैं कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्‍तान में ही है. लेकिन अब पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने इस बात पर लगभग मुहर लगा दी है. पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में मुशर्रफ ने दाऊद के कराची में होने की बात एक तरह से मान ली है. मुशर्रफ ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में मिलने के एक सवाल पर जवाब देते-देते दाऊद के बारे में पूछे गये सवाल पर बड़ा इशारा कर गये.

परवेज मुशर्रफ से एक खास बातचीत में रिपोर्टर ने ओसामा बिन लादेन से जुड़ा सवाल पूछा. रिपोर्टर ने पूछा कि ‘भारत वाले मजाक करते थे कि ओसामा को हमने (पाकिस्‍तान) छिपाया है, लेकिन उनका मजाक सच साबित हुआ. ओसामा पाकिस्‍तान के पास काकुल एकेडमी में मिला.’ इस सवाल का जवाब देते हुए मुशर्रफ ने कहा कि ‘मुझे इसमें शक है कि वो वहां 5 साल रहा. वो आता जाता था.’ जिस पर रिपोर्टर ने कहा कि लेकिन मारा तो यहीं गया. इसपर मुशर्रफ बोले कि हां, मारा तो गया. फैमिली उसकी जरूर वहां पर रही होगी, लेकिन वो लगातार नहीं था.

इसके बाद रिपोर्टर ने मुशर्रफ से पूछा कि आपसे जब इंडिया में दाऊद के बारे में पूछा गया तो आपने कहा ‘मैं झूठ नहीं बोलता हूं.’ इसपर थोड़ा संदेह होता है. पाकिस्‍तान से जब दाऊद इब्राहिम के बारे में पूछा जाता है तो जवाब मिलता है कि वो कराची या पाकिस्‍तान में नहीं है. क्‍या से सही है? इस सवाल के जवाब में मुशर्रफ ने कहा कि ‘देखो, हम क्यों. अब हिंदुस्तान की बात आती है. वो दुनिया जहां की बात करते हैं और हमें खराब कहते हैं. तो हम कोई अच्छा बनकर उनकी मदद करें.

इस पर रिपोर्टर ने हंस कर कहा कि हम क्यों बताएं कि दाऊद इब्राहिम हमारे पास है. जिस पर मुशर्रफ बोले कि नहीं पता. कहां है. होगा कहीं. आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम को लेकर बुधवार को ही केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है और कानून का सामना करने के लिए दाऊद को भारत लाने में वह देश रोड़े अटका रहा है. उन्‍होंने कहा कि दाऊद को पाकिस्‍तान ने शरण दे रखी है.

Next Article

Exit mobile version