पुली आलम : पूर्वी अफगानिस्तान में अमेरिका ने तालिबान के लड़ाकों पर हवाई हमले किये, जिसमें एक ही परिवार के 13 सदस्यों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गये. अफगान अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.एक अफगान अधिकारी ने बताया कि कल अमेरिकी सैन्य बलों ने उस घटना की जांच का अभियान शुरू किया था, जिसमें काबुल के नजदीक अस्थिर लोगर प्रांत के दश्त-ए-बारी गांव में एक घर में छिपे एक दर्जन से अधिक विद्रोही मारे गये.
इस घटना के कुछ ही दिन पहले अफगान अधिकारियों ने बताया था कि देश की वायु सेना द्वारा पश्चिमी प्रांत हेरात स्थित तालिबान के ठिकानों पर किए अलग-अलग हमलों में 13 नागरिकों की मौत हो गयी थी. लोगर प्रांत के गवर्नर के एक प्रवक्ता सलीम सालेह ने एएफपी को बताया, ‘अभियान के दौरान अमेरिकी सैन्य बलों पर तालिबान ने हमला कर दिया जिसके बाद सैनिकों ने भी जवाबी हमला किया, जिससे तालिबानी विद्रोहियों को पास के घरों में छुपना पड़ा. बाद में विदेशी सेना ने उस घर पर हवाई हमला कर दिया जिसमें वे लोग मारे गये.’