9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में मतों का प्रयोग करें

प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता रथ रामगढ़ पहुंचा रामगढ़ : मतदाताओं को चुनाव, उनके मताधिकार तथा चुनाव के मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता वाहन सोमवार को रामगढ़ पहुंचा. जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया गया. प्रचार वाहन से रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष, […]

प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता रथ रामगढ़ पहुंचा

रामगढ़ : मतदाताओं को चुनाव, उनके मताधिकार तथा चुनाव के मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता वाहन सोमवार को रामगढ़ पहुंचा. जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया गया. प्रचार वाहन से रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष, बिजुलिया, सुभाष चौक, थाना चौक आदि में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार किया गया.

मतदाताओं से हर हाल में अपने मतों का प्रयोग करने तथा मुद्दों पर आधारित सही उम्मीदवार चुनने की अपील की गयी. बताया गया कि प्रभात खबर अपनी जिम्मेवारी व जवाबदेही के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का कदम उठाया है.

भुरकुंडा. लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार है. मतदान देश का भविष्य तय करता है. मतदाताओं को वोट के प्रति सजग एवं जागरूक रहने की जरूरत है, ताकि वह अपने लिए अच्छी सरकार का चयन कर सकें. प्रभात खबर ने सोमवार को भुरकुंडा कोयलांचल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.

प्रभात खबर का जागरूकता रथ विभिन्न मार्गो एवं बाजारों से गुजरा. लोगों को लोकतंत्र में वोट के महत्व को बताया. मतदान के लिए प्रेरित किया. अच्छी सरकार का चयन कर एक जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य को निभाने की अपील की. पटेल नगर भुरकुंडा, बिरसा चौक, जनता टॉकिज, थाना चौक, सौंदा डी, सौंदा बस्ती में जागरूकता के दौरान सैकड़ों लोगों के बीच परचे का वितरण किया गया. इससे पूर्व नयानगर बरकाकाना में भी प्रभात खबर ने रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.

पतरातू. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर ने मतदाताओं को जागरूक किया. इस दौरान पतरातू मेन रोड, स्टेशन रोड, बाजार टांड़, न्यू मार्केट व बिरसा मार्केट के लोगों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गयी. मौके पर मनोज महादानी, दीपक, संजय दास, राकेश, सोनू महली, विजय महली, जागेश्वर, विजय गुप्ता, राघवेंद्र मिश्र, विकास आदि उपस्थित थे.

नयानगर (बरकाकाना) : लोकतंत्र के महापर्व में प्रभात खबर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को बरकाकाना क्षेत्र में अभियान चलाया. इसमें अजय कुमार ने जगह- जगह लोगों से मुलाकात कर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की. प्रभात खबर के संदेश की परची भी लोगों को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें