मुंबई में पांच मंजिला इमारत गिरी, 21 की मौत

दक्षिण मुंबई के भायखला इलाक़े में जेजे मार्ग पर एक इमारत ढह गई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक़ घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. मुंबई पुलिस की प्रवक्ता रश्मि करांदिकर ने बताया कि 21 लोग ज़ख्मी हुए हैं और राहत और बचाव का काम अब भी जारी है. इस हादसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 6:55 AM

दक्षिण मुंबई के भायखला इलाक़े में जेजे मार्ग पर एक इमारत ढह गई है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक़ घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है.

मुंबई पुलिस की प्रवक्ता रश्मि करांदिकर ने बताया कि 21 लोग ज़ख्मी हुए हैं और राहत और बचाव का काम अब भी जारी है.

इस हादसे में अब तक 24 लोगों को बचाया गया है.

ये घटना सवेरे 8.30 बजे के करीब घटी.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक बिल्डिंग तीन मंजिला थी. वहीं, फ़ायर ब्रिगेड के मुताबिक इमारत पांच मंजिला थी.

आस-पास के लोगों ने बताया कि बिल्डिंग की दो अतिरिक्त मंजिलें गैरक़ानूनी तरीके से बनाई गई थीं.

घायलों को इलाज के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया है.

जेजे अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक लाए गए घायलों में कुछ की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.

ढही इमारत काफी पुरानी थी. भारी बारिश के बाद ये हादसा हुआ है. ये बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के पुनर्निमाण की बात चल रही थी.

संकरी गलियां होने के कारण यहां फ़ायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंचने में परेशानी हुई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version