19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की चार और बिहार की छह लोकसभा सीट सहित देश भर की कुल 91 सीटों के लिए गुरुवार को होनेवाले चुनाव का प्रचार मंगलवार शाम चार बजे थम जायेगा. इस चरण में झारखंड और बिहार की जिन लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं, उनके अधिकतर इलाके नक्सली प्रभावित हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा […]

झारखंड की चार और बिहार की छह लोकसभा सीट सहित देश भर की कुल 91 सीटों के लिए गुरुवार को होनेवाले चुनाव का प्रचार मंगलवार शाम चार बजे थम जायेगा. इस चरण में झारखंड और बिहार की जिन लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं, उनके अधिकतर इलाके नक्सली प्रभावित हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.

रांची: झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार शाम चार बजे के बाद से प्रचार थम जायेगा. प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन चला सकेंगे. इस चरण में 10 अप्रैल को राज्य के नक्सल व उग्रवाद प्रभावित चार लोकसभा क्षेत्रों लोहरदगा, पलामू, चतरा व कोडरमा सीट के लिए वोट डाले जायेंगे. कुल 7,058 मतदान केंद्रों पर 56 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 62 प्रत्याशियों की जीत-हार पर वोटरों की मुहर लगेगी. इनमें पांच महिलाएं हैं.

चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. आवश्यकतानुसार फोर्स उपलब्ध करा कर मतदानकर्मियों का पदस्थापन कर दिया गया है. उग्रवाद प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें