Loading election data...

बकरीद की नमाज अता कर लौट रहे पाकिस्तान के एमक्यूएम नेता पर हमला, एक कांस्टेबल समेत दो की मौत

नयी दिल्लीः पाकिस्तान के कराची में घातक हमले में शनिवार को मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के शीर्ष नेता ख्वाजा इजहारुल हसन बाल-बाल बच गये, लेकिन एक कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. पुलिस के अनुसार, सिंध विधानसभा में विपक्ष के नेता हसन ईद-उल-जुहा की नमाज अदा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 7:22 PM

नयी दिल्लीः पाकिस्तान के कराची में घातक हमले में शनिवार को मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के शीर्ष नेता ख्वाजा इजहारुल हसन बाल-बाल बच गये, लेकिन एक कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. पुलिस के अनुसार, सिंध विधानसभा में विपक्ष के नेता हसन ईद-उल-जुहा की नमाज अदा करने के बाद घर लौट रहे थे, तभी मोटरसाइकिलों पर सवार और पुलिस की वर्दी पहने हमलावरों ने उनके वाहन को निशाना बनाया. हमला शहर के दक्षिणी इलाके में हुआ.

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के लाहौर में सीएम आवास के निकट आत्मघाती आतंकी हमला, 25 मरे, 53 घायल

हमले के दौरान हसन बाल-बाल बच गये, जबकि मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के सांसद के सुरक्षाकर्मियों की जवाबी गोलीबारी में एक हमलावर मारा गया. पुलिस ने बताया कि हमले में पांच लोग घायल हो गये. एमक्यूएम-पी के नेता फैसल सब्जवारी ने ट्वीट किया कि हमलावर पुलिस वर्दी में थे और हमले के दौरान हसन के तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये, जबकि एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी. हमले में एक किशोर की भी जान गयी. जवाबी गोलीबारी में एक हमलावर को मार गिराया गया, जबकि दूसरा घायल हमलावर भाग निकला.

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की गयी नौ एमएम की एक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने हसन पर जानलेवा हमले की निंदा की है और संबंधित प्राधिकारों से घटना पर एक रिपोर्ट मांगी है.

Next Article

Exit mobile version