सोशल: सेलीना ने ”बेबी बंप” की तस्वीर डाल छेड़ा विवाद
बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस इंडिया सेलीना जेटली एक बार फिर जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. दूसरी बार मां बनने जा रही सेलीना अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सेलीना जेटली के साथ ‘बदसलूकी’ सेलीना फ़िलहाल ऑस्ट्रिया में हैं और बेबी मून इन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने […]
बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस इंडिया सेलीना जेटली एक बार फिर जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं.
दूसरी बार मां बनने जा रही सेलीना अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
सेलीना फ़िलहाल ऑस्ट्रिया में हैं और बेबी मून इन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल हैंडल्स पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ सेलीना ने होने वाली मांओं के लिए एक संदेश भी दिया है. बाथ टब में खींची गई इस तस्वीर में सेलीना का बेबी बंप भी दिख रहा है.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब उहोंने बेबी बंप दिखाते हुए कोई फ़ोटो शेयर की है. इससे पहले वो बेबी बंप दिखाते हुए बिकनी फ़ोटोशूट करा चुकी हैं. एक ओर जहां अपनी लेटेस्ट तस्वीर से सेलीना ने संदेश देने की कोशिश की है वहीं सोशल मीडिया में इसे लेकर काफ़ी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
सेलीना ने यह तस्वीर और संदेश मिस मालिनी नामक एक वेबसाइट के साथ साझा की है और उसे अपने अलग-अलग सोशल हैंडल्स पर शेयर किया है.
अपने संदेश में उन्होंने महिलाओं को निगेटिव बॉडी इमेज से बाहर निकलने का संदेश दिया है, जैसा कि आमतौर पर इसे प्रेग्नेंसी से जोड़कर देखा जाता है. उनकी यह तस्वीर उनके पति पीटर ने खींची है. सेलिना ने आगे लिखा है कि बतौर महिला हमें अपने शरीर को लेकर अच्छा महसूस करने की ज़रूरत है और प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले बदलावों का स्वागत करने की आवश्यकता है.
एक ओर जहां सेलीना का यह संदेश दुनियाभर की औरतों के लिए है वहीं कुछ लोगों को उनका संदेश देने का यह तरीक़ा ज़्यादा पसंद नहीं आया है.
गौरव लिखते हैं, ‘ये बेवकूफ़ी के अलावा और कुछ भी नहीं है. मुझे यह बिल्कुल समझ नहीं आता कि लोग बेबी बंप दिखाती हुई न्यूड तस्वीरें शेयर करके क्या जताना चाहते हैं. यह सबकुछ कपड़े पहनकर भी किया जा सकता था.’
अनिल राउत लिखते हैं, ‘ऐसी तस्वीरें पोस्ट करने की क्या ज़रूरत है? अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो अपना ख़्याल रखिए.’
अरधेंदु पाल भी सेलिना की इस तस्वीर से खुश नहीं हैं. उन्होंने भी लिखा है कि ऐसी तस्वीरें शेयर करने की क्या आवश्यकता है?
बीरू लिखते हैं कि यह संदेश देने के और भी कई बेहतर तरीक़े हो सकते थे.
वहीं रोहन शर्मा ने सेलिना की पोस्ट का समर्थन किया है और लोगों को पूरी पोस्ट पढ़कर राय बनाने के लिए कहा है.
वहीं अनु ने भी सेलिना की इस पोस्ट को एक मज़बूत और आवश्यक संदेश बताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)