23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया ने किया छठा परमाणु परीक्षण, हिल गयी धरती

सोल : उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि उसने अपने छठे परमाणु परीक्षण में हाइड्रोजन बम विस्फोट किया. इसकी वजह से आये भूकंप के झटके को आधार बनाया जाये तो यह अब तक का सबसे शक्तिशाली धमाका प्रतीत हो रहा है. दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने अनुमान लगाया कि इस परमाणु परीक्षण से […]

सोल : उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि उसने अपने छठे परमाणु परीक्षण में हाइड्रोजन बम विस्फोट किया. इसकी वजह से आये भूकंप के झटके को आधार बनाया जाये तो यह अब तक का सबसे शक्तिशाली धमाका प्रतीत हो रहा है. दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने अनुमान लगाया कि इस परमाणु परीक्षण से निकली उर्जा 50 से 60 किलोटन के बीच थी या उत्तर कोरिया द्वारा सितंबर 2016 में किये गये पांचवें परमाणु परीक्षण से पांच से छह गुना ज्यादा शक्तिशाली था. यह उत्तर कोरिया द्वारा ऐसी परमाणु मिसाइल क्षमता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे वह अमेरिका में कहीं भी हमला करने में सक्षम हो.

उत्तर कोरियाई टेलीविजन पर एक समाचार वाचक ने इस परीक्षण को ‘ ‘पूरी तरह सफल ‘ ‘ करार दिया और कहा ‘ ‘दो स्तरीय तापनाभकीय हथियार ‘ ‘ में ‘ ‘अभूतपूर्व ‘ ‘ क्षमता है. इससे पहले प्योंगयांग ने दावा किया कि उसके नेता ने नई अंतरप्रायद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल पर लोड किये जाने के लिये बनाये गये हाइड्रोजन बम का निरीक्षण किया. सोल की मौसम एजेंसी और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ ने कहा कि 5.7 तीव्रता का एक कृत्रिम भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:29 बजे उत्तरी हैमग्योंग प्रांत के किलजू में महसूस किया गया। उत्तर कोरिया ने पूर्व में भी अपने परमाणु परीक्षण यहीं किये थे. सोल के अधिकारियों ने भूकंप के 5.6 तीव्रता के अपने पहले अनुमान को संशोधित किया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने पहले भूकंप को 6.3 तीव्रता का धमाका बताया था. अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से इस पर फौरत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के दफ्तर ने कहा कि वह राष्ट्रपति मून जाई-इन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक बैठक करेगी.

नागासाकी से ज़्यादा शक्तिशाली है उत्तर कोरिया का बम

दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि उसने अपनी निगरानी और तैयारी बढ़ा दी है जबकि उन संभावित प्रतिक्रियाओं पर विचार कर रहा है जिन्हें अमेरिका के साथ मिलकर अंजाम दिया जा सकता है. जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने कहा कि जापान उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण किये जाने की पुष्टि करता है. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा, ‘ ‘यदि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करता है, यह कतई स्वीकार्य नहीं होगा. हम इसका कडा विरोध करेंगे.’ ‘ अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण और चीन के भूकंप प्रशासन ने उत्तर कोरिया में पहले झटके के कुछ ही मिनटों बाद एक दूसरा झटका भी महसूस किया, जिसे उन्होंने बैठ जाना या ढह जाना करार दिया. दक्षिण कोरियाई मौसम एजेंसी ने कहा कि कोई दूसरा झटका महसूस नहीं किया गया.

उत्तर कोरिया ने पिछले साल दो परमाणु परीक्षण किये थे. पिछला परमाणु परीक्षण नौ सितंबर को राष्ट्रीय स्थापना की वर्षगांठ के मौके पर किया गया था. इसके बाद से उसने हथियारों के परीक्षण की तेज गति बना रखी थी जिनमें जुलाई में पहले दो अंतरप्रायद्विपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र परीक्षण भी शामिल हैं. इससे पहले उत्तर कोरियाई सरकार द्वारा जारी तस्वीर में किम अपने लेफ्टिनेंट के साथ बात करते दिख रहे हैं और वह मुंगफली के आकार की एक चांदी के रंग की वस्तु देख रहे हैं जो संभवत: अंतर प्रायद्विपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र के लिये तैयार कथित ताप नाभकीय हथियार है.

जेम्स बॉन्ड के दीवाने ने किया उत्तर कोरिया की नाक में दम

सरकारी मीडिया ने कहा कि किम ने न्यूक्लियर वेपंस इंस्टिट्यूट का दौरा किया और ‘ ‘होममेड ‘ ‘ हाइड्रोजन बम का निरीक्षण किया जो ‘ ‘शानदार विस्फोटक शक्ति ‘ ‘ से युक्त है जिसे ‘ ‘दस किलोटन से सैकडों किलोटन तक समायोज्य किया जा सकता है. ‘ ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें