क्या अब उत्तर कोरिया पर हमला कर देगा अमेरिका ?

वाशिंगटन/सोल : उत्तर कोरिया ने रविवार को ‘पूरी सफलता’ के साथ हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया. इसकी वजह से आये भूकंप के झटके को आधार बनाया जाये तो यह अब तक का सबसे शक्तिशाली धमाका प्रतीत हो रहा है. इससे दुनिया के कई देशों में हड़कंप मच गया है. यह बम उत्तर कोरिया की लंबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 7:50 AM

वाशिंगटन/सोल : उत्तर कोरिया ने रविवार को ‘पूरी सफलता’ के साथ हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया. इसकी वजह से आये भूकंप के झटके को आधार बनाया जाये तो यह अब तक का सबसे शक्तिशाली धमाका प्रतीत हो रहा है. इससे दुनिया के कई देशों में हड़कंप मच गया है. यह बम उत्तर कोरिया की लंबी दूरी के मिसाइलों से भी दागा जा सकता है. सरकारी मीडिया कोरियाई सेंट्रल टेलीविजन ने इसकी पुष्टि की है.

इस परमाणु परीक्षण के चलते 5.7 तीव्रता के झटके महसूस किये गये हैं. दावा है कि उत्तर कोरिया का यह परीक्षण पिछले परीक्षण की तुलना में 5 से 6 गुना अधिक ताकतवर था. दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने अनुमान लगाया कि इस परमाणु परीक्षण से निकली ऊर्जा 50 से 60 किलोटन के बीच थी. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने किम जोंग उन की एक तस्वीर जारी की थी जिसमें वह नये बम का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं. एजेंसी ने दावा किया है कि किम जोंग जिस बम का निरीक्षण कर रहे थे वह हाइड्रोजन बम है.

सनकी तानाशाह के एक और परमाणु परीक्षण से हिल उठा कोरिया

वहीं जापान ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उत्तरो कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया है. हाल के महीनों में उत्तर कोरिया ने कई मिसाइल परीक्षण किये हैं. ऐसी मिसाइल का भी परीक्षण किया है जिसकी पहुंच अमेरिका के कई शहरों तक है. पिछले सप्ताह भी उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल दागी थी जो जापान के ऊपर से निकल गयी. साथ ही उत्तर कोरिया ने प्रशांत महासागर स्थित अमेरिकी क्षेत्र गुआम पर भी हमला करने की धमकी दे चुका है.

उत्तर कोरिया एक दुष्ट राष्ट्र है और किम के शब्द और काम अमेरिका के लिए खतरनाक हैं. यह परीक्षण चीन के लिए भी शर्म की बात है जो उसे मदद करने की कोशिश करता है. दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया के साथ बातचीत का विकल्प तलाश रहा है, जैसा मैंने कहा था, लेकिन अब तुष्टिकरण का असर नहीं दिख रहा है. क्योंकि उत्तर कोरिया को सिर्फ एक ही बात समझ में आती है. डोनाल्ड ट्रंप से जब पूछा गया कि वह उत्तर कोरिया पर हमला करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘ ‘देखते हैं. ‘ ‘ उन्होंने उम्मीद जतायी कि बीजिंग अपने पडोसी देश उत्तर कोरिया पर दबाव बनाएगा. ट्रंप ने ट्वीट किया कि अमेरिका ‘ ‘उत्तर कोरिया के साथ व्यवसाय करने वाले किसी भी देश से व्यापार बंद करने पर विचार कर रहा है. ‘ ‘
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति अमेरिका

Next Article

Exit mobile version