13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्विक वरीयता सूची में भारतीय विश्वविद्यालय और पिछड़े, ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज अव्वल पर बरकरार

लंदन : दुनियाभर के विश्वविद्यालयों की वरीयता सूची में भारत एक बिंदु नीचे खिसक कर 31 से 30 वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं ग्लोबल 1000 सूची में ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज विश्वविद्यालय अव्वल बने हुए हैं. टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वार्षिक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत का प्रमुख संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस […]

लंदन : दुनियाभर के विश्वविद्यालयों की वरीयता सूची में भारत एक बिंदु नीचे खिसक कर 31 से 30 वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं ग्लोबल 1000 सूची में ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज विश्वविद्यालय अव्वल बने हुए हैं. टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वार्षिक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत का प्रमुख संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पिछले साल के 201-250 के बैंड से 251-300 में आ गया है. इसके लिए संस्थान के अनुसंधान प्रभाव स्कोर और अनुसंधान आय में गिरावट को कारण बताया गया है. दिल्ली, कानपुर और मद्रास के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) भी कम से कम एक बैंड नीचे खिसक गये हैं.

टाइम्स हायर एजुकेशन के लिए ग्लोबल रैंकिंग के संपादकीय निदेशक फिल बैटी ने कहा, ‘यह निराशाजनक है कि बढ़ती वैश्विक स्पर्धा के बीच टीएचइ की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत नीचे आ गया है. एक तरफ चीन, हांगकांग और सिंगापुर जैसे दूसरे एशियाई देशों के शीर्ष संस्थानों की रैंकिंग लगातार बढ़ रही है जिसके लिए आंशिक रूप से उच्च स्तर का सतत निवेश एक कारक है, वहीं भारत का प्रमुख संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस शीर्ष 200 संस्थानों से नीचे खिसक गया है.’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि यह सकारात्मक खबर भी है कि भारत की संपूर्ण अनुसंधान आय और गुणवत्ता इस साल बढ़ गयी है और देश के विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की योजना दिखाती है कि ये उच्च शिक्षा में निवेश को महत्व देते हैं जिससे आगामी सालों में भारत की रैंकिंग गिरने की बजाय बढ़ सकती है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें