14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन में तीन लाख रोहिंग्या मुसलमान पहुंचे

कोक्स बाजार (बांग्लादेश) संयुक्त राष्ट्र ने आज कहा किम्यांमारके रखाइन प्रांत में ताजा हिंसा भडकने के 15 दिनों में लगभग तीन लाख रोहिंग्या मुसलमान पलायन कर बांग्लादेश पहुंचे हैं.इस आंकडे के अनुसार लगभग एक दिन में 20 हजार रोहिंग्याओं ने पलायन किया है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रवक्ता जोसेफ ट्रेपुरा ने कहा, 25 अगस्त […]

कोक्स बाजार (बांग्लादेश) संयुक्त राष्ट्र ने आज कहा किम्यांमारके रखाइन प्रांत में ताजा हिंसा भडकने के 15 दिनों में लगभग तीन लाख रोहिंग्या मुसलमान पलायन कर बांग्लादेश पहुंचे हैं.इस आंकडे के अनुसार लगभग एक दिन में 20 हजार रोहिंग्याओं ने पलायन किया है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रवक्ता जोसेफ ट्रेपुरा ने कहा, 25 अगस्त के बाद से लगभग दो लाख 90 हजार रोहिंग्या बांग्लादेश पहुंचे हैं. ‘ ‘ अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने उन गांवों और क्षेत्रों में अधिक रोहिंग्याओं को पाया है जिन्हें पूर्व में राहत एजेंसियों ने शामिल नहीं किया था.

अधिकतर रोहिंग्याम्यांमारसे लगती सीमा को पार कर पैदल या नौकाओं के जरिए बांग्लादेश पहुंच रहे हैं.संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि बुधवार को पलायन में थोडी वृद्धि हुई जब 300 से अधिक नौकाएं बांग्लादेश पहुंचीं. बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश पहुंचे रोहिंग्याओं की संख्या 1,64,000 बताई थी.
बौद्ध बहुलम्यांमारमें रोहिंग्याओं के साथ लंबे समय से भेदभाव होता रहा है. म्यांमार इन लोगों को नागरिकता देने से इनकार करता है. म्यामां सरकार उन्हें बांग्लादेश के अवैध आव्रजक मानती है, जबकि वे पीढयिों से म्यामां में रह रहे हैं.हिंसा में बढोतरी से पहले म्यामां से लगती बांग्लादेश की सीमा पर स्थित शरणार्थी शिविरों में पहले से ही लगभग तीन लाख रोहिंग्या हैं तथा अब स्थिति और गंभीर हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें