जल्द ही मोबाइल एप से बुक होगी एयर टैक्सी, अमेरिका की कंपनी लायेगी चालक रहित प्लेन

अब तक मोबाइल एप के जरिये सिर्फ टैक्सी बुक होती थी, लेकिन अब मोबाइल एप से एयर टैक्सी भी बुक होगी. अमेरिका की एक एविएशन स्टार्ट अप लिलियम पायलट रहित पांच सीटों वाला काफी छोटा, हल्का और किफायती विमान ला रहा है, जो एयर टैक्सी की तरह काम करेगा. इसके साथ सबसे बड़ी खूबी यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 8:00 AM
अब तक मोबाइल एप के जरिये सिर्फ टैक्सी बुक होती थी, लेकिन अब मोबाइल एप से एयर टैक्सी भी बुक होगी. अमेरिका की एक एविएशन स्टार्ट अप लिलियम पायलट रहित पांच सीटों वाला काफी छोटा, हल्का और किफायती विमान ला रहा है, जो एयर टैक्सी की तरह काम करेगा.
इसके साथ सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह छोटा विमान हेलीकॉप्टर की तरह सीधा टेक ऑफ और लैंड कर सकता है. साथ ही उड़ान भरते समय यह एकदम आवाज नहीं करता़ यूं समझ लें कि यह एक बड़ा ड्रोन है. लिलियम के सीओओ रेमो गार्बर का कहना है कि यह एयरलाइन से काफी किफायती होगा. इससे उड़ान भरने पर समय की बचत के साथ पैसे की भी बचत होगी.
वैसे अभी फ्लाइंग कार को लेकर किसी भी तरह के नियम कानून का अभाव है, लेकिन फ्लाइंग कैब या टैक्सी जैसी अवधारणा सामने आने लगी है.
कुछ दिन पहले उबर ने भी एयरबोर्न टैक्सी सर्विस शुरू करने की घोषणा की थी. एयर बस भी ऐसी सेवा शुरू करने की तैयारी में है और स्लोवाकिया की एयरोमोबिल भी ऐसे ही एक अत्याधुनिक परिवहन सेवा लांच करने की तैयारी कर रहा है. अभी ये सारे प्रोजेक्ट अपनी पॉयलट परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने में लगे हुए है. वहीं लिलियम का कहना है कि वह 2020 तक अपने इस प्रोजेक्ट को हकीकत में तब्दील कर देगा.
इनके अनुसार एयर टैक्सी शुरू करने के लिए हमें किसी भी तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर यानी लॉन्चिंग पैड, रनवे या ब्रिज की जरूरत नहीं होगी. हमारे विमान इतने छोटे हैं और वर्टिकल उड़ान भरने व उतरने में सक्षम हैं कि सिर्फ किसी बिल्डिंग की छत ही काफी होगी़ 2025 से लिलियम एयर टैक्सी लोगों की सेवा में हाजिर होगा. लिलियम के अधिकारियों का कहना है कि यह पर्यावरण के लिहाज से भी प्रदूषण मुक्त रहेगी, क्योंकि इसमे ईंधन के रूप में विद्युत चालित बैट्री का इस्तेमाल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version