पाकिस्तान में हजारा शिया समुदाय के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या
कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने अल्पसंख्यक शिया समुदाय के सदस्यों पर गोलीबारी कर दी. इस हमले में एक लड़के सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी. दो महिलाओं सहित हजारा शिया समुदाय के आठ सदस्य अफगान सरहद पर स्थित चमन शहर से क्वेटा जा रहे थे. […]
कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने अल्पसंख्यक शिया समुदाय के सदस्यों पर गोलीबारी कर दी. इस हमले में एक लड़के सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी. दो महिलाओं सहित हजारा शिया समुदाय के आठ सदस्य अफगान सरहद पर स्थित चमन शहर से क्वेटा जा रहे थे. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी ईंधन भरवाने के लिए रोकी थी.
इस बीच, बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक लड़के सहित तीन अन्य जख्मी हो गये. उनके साथ सफर कर रहीं दो महिलाएं बच गयीं क्योंकि वे गाड़ी में ही बैठी हुईं थीं. हमलावरों ने बाहर खड़े पुरुषों पर गोलीबारी की.
बहरहाल, किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समुदाय के सदस्य अफगानिस्तान से चमन आये थे. पुलिस ने कहा कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां एक लड़के ने दम तोड़ दिया.बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सनाउल्लाह जेहरी ने घटना पर दुख जाहिर किया है और आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने अधिकारियों को अपराधियों को गिरफ्तार करने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के निर्देश दिये.