14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9/11 हमले में मरने वालों को ट्रंप ने दी श्रद्धांजलि

Getty Images अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने 9/11 हमले की बरसी पर पहली बार श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता की. यह हमले की 16वीं बरसी है. ट्रंप और अमरीका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस और फिर पेंटागन में मौन रखकर हमले में मरने वालों को नमन किया. अमरीकी धरती पर हुए सबसे बड़े […]

Undefined
9/11 हमले में मरने वालों को ट्रंप ने दी श्रद्धांजलि 3
Getty Images

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने 9/11 हमले की बरसी पर पहली बार श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता की. यह हमले की 16वीं बरसी है.

ट्रंप और अमरीका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस और फिर पेंटागन में मौन रखकर हमले में मरने वालों को नमन किया.

अमरीकी धरती पर हुए सबसे बड़े हमले की बरसी पर हजारों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों पर एकजुट हो रहे हैं.

2001 में न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में दो हेलिकॉप्टर क्रैश कराए जाने, पेंटागन और पेन्सिलवेनिया में हुए हमलों में क़रीब 3000 लोग मारे गए थे.

व्हाइट हाउस की ओर से आयोजित स्मृति कार्यक्रम ठीक उसी वक़्त शुरू हुआ जिस वक़्त हमले वाले दिन पहला हेलिकॉप्टर स्थानीय समयानुसार 08:46 बजे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टावर से टकराया था.

दूसरा हेलिकॉप्टर 09:03 बजे साउथ टावर से टकराया था.

Undefined
9/11 हमले में मरने वालों को ट्रंप ने दी श्रद्धांजलि 4
Getty Images

नाम पढ़कर श्रद्धांजलि

9/11 मेमोरियल और म्यूजियम में जैसे ही हमले में मारे गए लोगों की याद में घंटी बजी, वहां मौजूद लोगों ने मारे गए लोगों के नाम पढ़ने शुरू कर दिए.

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप सुबह करीब 9:37 पर पेंटागन पहुंचे, जहां मौन रखकर हमले में मरने वालों को नमन किया गया. अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक, ठीक इसी समय अमरीकन एयरलाइंस फ्लाइट 77 बिल्डिंग से टकराई थी.

रक्षा सचिव जेम्स मैटिस और जनरल जोसेफ़ डनफोर्ड, ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ के चेयरमैन हमले में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों के लिए पेंटागन में एक निजी कार्यक्रम रखेंगे.

चौथा विमान 10:03 बजे पेंन्सिलवेनिया के गांवों में खेतों में गिरा. हाइजैक करने वालों का निशाना वॉशिंगटन था, लेकिन एयरलाइन क्रू ने उनसे टक्कर ली और आखिरकार विमान खेतों में गिरा.

उपराष्ट्रपति माइक पेंस और इंटीरियर सेक्रेटरी रायन ज़िंके सोमवार को शैंक्सविले स्थित नेशनल मेमोरियल में मौजूद रहेंगे. यह मेमोरियल फ्लाइट 93 में सवार रहे 33 यात्रियों औप 7 क्रू सदस्यों की याद में बनाया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें