9/11 हमले की बरसी पर राष्ट्रपति ट्रंप ने खायी कसम, आतंकियों के पनाहगाह को खत्म करके ही लेंगे दम

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर प्रण लेते हुए कहा कि अमेरिका को डराया नहीं जा सकता. इस मौके पर उन्होंने दुनिया के हर हिस्से में मौजूद आतंकवादियों की पनाहगाह के सफाये का प्रण लिया. 16 साल पहले आज ही के दिन अमेरिका में हुए अब तक के सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 11:30 PM

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर प्रण लेते हुए कहा कि अमेरिका को डराया नहीं जा सकता. इस मौके पर उन्होंने दुनिया के हर हिस्से में मौजूद आतंकवादियों की पनाहगाह के सफाये का प्रण लिया. 16 साल पहले आज ही के दिन अमेरिका में हुए अब तक के सबसे भयानक आतंकी हमले में करीब 3,000 लोग मारे गये थे. 11 सितंबर, 2001 को अलकायदा के आतंकियों ने न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और पेंसिलवेनिया के शैंक्सविल के पास एक मैदान में विमान घुसा दिये थे, जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोग मारे गये. मृतकों में भारतीय भी शामिल थे.

ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपने पहले 9/11 स्मृति संबोधन में कहा कि हम पर हमला करने वाले आतंकियों ने सोचा था कि वे हममें भय पैदा कर देंगे और हमारे मनोबल को कमजोर कर देंगे. राष्ट्रपति ने पेंटागन में अपने संबोधन के दौरान आतंकियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका को डराया नहीं जा सकता और जो ऐसा करने की कोशिश करेंगे, वे उन मिट चुके आतंकियों की फेहरिस्त में शामिल हो जायेंगे, जिन्होंने हमारी हिम्मत को चुनौती देने का दुस्साहस किया.

उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके पास हमारे देश पर हमले करने के लिए फिर से कोई पनाहगाह ना हो. हम इन वहशी हत्यारों से साफ कर देना चाहते हैं कि ऐसी कोई अंधेरी जगह नहीं है, जो हमारी पहुंच से बाहर हो, कोई पनाहगाह नहीं है, जो हमारी पहुंच से बाहर हो और इस विशाल दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां वे छिप सकें.

Next Article

Exit mobile version