म्यांमार से भागकर आये रोहिंग्या मुसलमानों के शिविर के लिए मुफ्त जमीन देगा बांग्लादेश

कॉक्स बाजार: बांग्लादेश म्यांमार में जारी नरसंहार के कारण वहां से भागकर आये हजारों रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने के लिए एक नये शिविर की खातिर जमीन देने पर सहमत हो गया है. बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम ने सोमवार को यह जानकारी दी. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, नये शिविर से बांग्लादेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 11:50 PM

कॉक्स बाजार: बांग्लादेश म्यांमार में जारी नरसंहार के कारण वहां से भागकर आये हजारों रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने के लिए एक नये शिविर की खातिर जमीन देने पर सहमत हो गया है. बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम ने सोमवार को यह जानकारी दी. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, नये शिविर से बांग्लादेश के सीमाई जिले कॉक्स बाजार में मौजूदा शिविरों से थोड़ा दबाव हटाने में मदद मिलेगी, जहां 25 अगस्त के बाद से 3,13,000 रोहिंग्या पहुंच चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: रोहिंग्या मुसलमान पर बिना नाम लिये बोले मोदी, किसी देश की नागरिकता नहीं रखने वाला यह कौन-सा समुदाय है?

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की प्रवक्ता विवियन टैन ने कहा कि रोहिंग्याओं के दो शरणार्थी शिविरों में क्षमता से कहीं ज्यादा लोग रह रहे हैं. दूसरे नये शरणार्थियों को स्कूलों में रखा जा रहा है या वे सड़क किनारे या खुले मैदानों में लगाये गये अस्थायी शिविरों में हैं, जहां शौचालय वगैरह नहीं हैं. भोजन, स्वच्छ जल और चिकित्सा सहायता जैसे बुनियादी संसाधन मुश्किल से मौजूद हैं. इसके बावजूद, अब भी शरणार्थियों का आना लगा हुआ है. सोमवार को शाहपुरी द्वीप में सीमा के रास्ते सैकड़ों रोहिंग्याओं को बांग्लादेश में आते देखा गया.

प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को हम 20,000 लोगों को हवाई मार्ग से राहत आपूर्तियां पहुंचाने की उम्मीद कर रहे हैं. विदेश राज्य मंत्री ने फेसबुक पर डाले गये एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नये रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए स्थायी शिविरों के निर्माण की खातिर कुतुपलोंग में मौजूदा शिविर के पास 810 हेक्टेयर जमीन देने की पेशकश की.

Next Article

Exit mobile version