ट्रंप ने व्हाइट हाउस में महत्वपूर्ण पद पर भारतीय-अमेरिकी को किया नियुक्त

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राज शाह को अपनी संचार टीम में महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने यह भी बताया कि ट्रंप ने अपने विश्वासपात्र होप हिक्स को संचार निदेशक नियुक्त किया है. हिक्स इससे पहले राष्ट्रपति के सहायक और अंतरिम संचार निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 9:23 AM

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राज शाह को अपनी संचार टीम में महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने यह भी बताया कि ट्रंप ने अपने विश्वासपात्र होप हिक्स को संचार निदेशक नियुक्त किया है.

हिक्स इससे पहले राष्ट्रपति के सहायक और अंतरिम संचार निदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, राज शाह राष्ट्रपति के उप सहायक और मुख्य उप प्रेस सचिव के रुप में अपनी सेवाएं देंगे। शाह इससे पहले राष्ट्रपति के उप सहायक और उप संचार निदेशक के रुप में अपनी सेवा दे चुके हैं. फॉक्स न्यूज और द वाशिंगटन टाइम्स से संबद्ध मर्सेड्स श्लैप राष्ट्रपति के सहायक और रणनीतिक संचार के लिए वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किए गए हैं. 32 वर्षीय शाह ट्रंप के उन चुनिंदा सहायकों में से एक हैं जो 20 जनवरी को ट्रंप के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद कुछ घंटों में ही व्हाइट हाउस पहुंच गये थे.

शाह का जन्म कनेक्टिकट में हुआ है. उनके माता-पिता साल 1980 के दशक में अमेरिका आ गए थे. ये लोग गुजरात से ताल्लुक रखते हैं. शाह के पिता पेशे से इंजीनियर हैं और बहुत ही कम उम्र में गुजरात से मुंबई चले गए थे. उनकी मां कच्छ के भुजपुर की रहने वाली हैं. शाह व्हाइट हाउस आने से पहले रिपब्लिकन नेशनल कमेटी में विपक्ष अनुसंधान निदेशक थे.

Next Article

Exit mobile version