कराची : पाकिस्तान में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े की करंट लगाकर हत्या का मामला सामने आया है. मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि कराची पुलिस को दो शव मिले हैं. दोनों के शव को एक महीने पहले दफनाया गया था. एक महीने पहले15 साल की बख्त जान और उसके कथित 17 वर्षीय प्रेमी रहमान की हत्या कर दी गयी थी.
Advertisement
कराची : नाबालिग प्रेमी जोड़े की करंट लगाकर हत्या, कबीले के बुजुर्गों ने दिये थे आदेश
कराची : पाकिस्तान में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े की करंट लगाकर हत्या का मामला सामने आया है. मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि कराची पुलिस को दो शव मिले हैं. दोनों के शव को एक महीने पहले दफनाया गया था. एक महीने पहले15 साल की बख्त जान और उसके कथित […]
घटना की छानबीन करने पर पता चला है कि प्रेमी जोड़े गांव से भागने की योजना बना रहे थे लेकिन इसकी भनक परिवार वालों को लग गयी. जब इस बात की जानकारी मिली तो दोनों प्रेमी जोड़े की पत्थर से कुचलकर व करंट लगाकर हत्या कर दी गयी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चला पता
पुलिस ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि मौलादाद कब्रिस्तान में मिले शवों के हाथों, छाती और पैरों पर निशान हैं जिनसे करंट देकर मारे जाने के संकेट मिलते हैं.’ शवों का पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर ने भी कहा कि शवों पर इलेक्ट्रिक शॉक और शोषण के निशान हैं.कराची का ये मामला पश्तून सफ़ी कबीले से जुड़ा है जो कि मोहमंद इलाके से है.
दोनों की शादी के लिए बनी थी सहमति
कबाइली परंपरा के मुताबिक प्रेमी जोड़े के परिवार वालों के बीच सहमति भी बनी थी. समझौते के तहत, लड़का और लड़की की शादी करायी जानी थी और बदले में लड़के के परिवार वालों की दो महिलाओं की शादी लड़की के परिवार के दो मर्दों से करानी होगी." उन्होंने बताया, "लेकिन इस सहमति पर मुहर लगाने के लिए 15 अगस्त को बैठक बुलायी गयी थी. जिसने इसे खारिज कर दिया और लड़का-लड़की को सबक सिखाने के लिए हत्या का फ़रमान सुना दिया."कबीले के बुजुर्गो ने हत्या के आदेश दिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement