16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया में सबसे महंगी नस्ल के कुत्ते अब सड़कों पर घूम रहे हैं लावारिस

बीजिंग : एक समय दुनिया में सबसे महंगी नस्ल माने जाने वाले तिब्बती मास्टिफ कुत्तों की कीमतों में भारी गिरावट के कारण अब इन्हें हजारों की संख्या में तिब्बत और आसपास के प्रांतों में लावारिस छोड दिया गया है. हिमालयी क्षेत्र के इस नस्ल के कुत्तों की कीमतें चीनी बाजार में लाखों डॉलर रही है […]

बीजिंग : एक समय दुनिया में सबसे महंगी नस्ल माने जाने वाले तिब्बती मास्टिफ कुत्तों की कीमतों में भारी गिरावट के कारण अब इन्हें हजारों की संख्या में तिब्बत और आसपास के प्रांतों में लावारिस छोड दिया गया है. हिमालयी क्षेत्र के इस नस्ल के कुत्तों की कीमतें चीनी बाजार में लाखों डॉलर रही है लेकिन चिंगहई प्रांत और दक्षिणपश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में इनकी कीमतों में गिरावट के कारण अब ये लावारिस छोड दिये गये हैं. इनके लावारिस घूमने के कारण स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है और उनके सामने अपने पालतू पशुओं की सुरक्षा की चुनौती आ खड़ी है.

शादी के दौरान हुआ कुछ ऐसा छूट गई सबकी हंसी, देखें वीडियो

चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि तिब्बती मास्टिफ बाजार में अपनी किस्मत चमकाने वाले लोगों ने अब अपने कुत्तों को छोड़ दिया है जिससे हजारों कुत्ते मंदिरों और गांवों में घूम रहे हैं, लोगों और पशुओं पर हमला कर रहे हैं. मंगोलियाई कुत्ते की नस्ल तिब्बती मास्टिफ तिब्बत, चीन, भारत, मंगोलिया और नेपाल की खानाबदोश संस्कृति की उत्पत्ति है. मंगोलिया की स्थानीय जनजातियां भेडि़यों, तेंदुओं, भालूओं और बाघों से भेडों की रक्षा करने के लिए तिब्बती मास्टिफ का इस्तेमाल करती थीं.

66,000 रुपये चबाने वाली ‘भूखी’ बकरी के साथ लोगों ने जमकर ली ‘सेल्फी’

तिब्बत में लावारिस घूम रहे कुत्तों पर ध्यान देने वाले शियान आधारित पशु रक्षा समूह के प्रमुख जियान होंग ने अखबार को बताया कि कई चीनी शहरों ने बडी नस्ल वाले कुत्तों पर प्रतिबंध लगा दिया जिसके कारण इन कुत्तों की लोकप्रियता खत्म हो गयी. बीजिंग और शंघाई समेत कई शहरों ने नागरिकों पर 35 सेंटीमीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले कुत्तों को पालने पर रोक लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें