PAKISTAN : लाहौर उपचुनाव में नवाज शरीफ की पत्नी ने मारी बाजी

लाहौर : पनामा पेपर घोटाले में आरोग्‍य करार होने के बाद अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बीमार पत्नी ने पाकिस्तान के लाहौर में चल रहे उपचुनाव में जीत दर्ज की. यह चुनाव नवाज के परिवार के लिए जनता के समर्थन का परीक्षण था. बेगम कुलसुम एनए-120 सीट से जीती हैं. कुलसुम को क्रिकेटर से नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2017 6:33 AM
लाहौर : पनामा पेपर घोटाले में आरोग्‍य करार होने के बाद अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बीमार पत्नी ने पाकिस्तान के लाहौर में चल रहे उपचुनाव में जीत दर्ज की. यह चुनाव नवाज के परिवार के लिए जनता के समर्थन का परीक्षण था.
बेगम कुलसुम एनए-120 सीट से जीती हैं. कुलसुम को क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की उम्मीदवार यास्मीन राशिद से कडी टक्कर मिली. इस सीट को शरीफ परिवार का गढ माना जाता है.
28 जुलाई को शीर्ष अदालत की ओर से शरीफ को पद के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि कुलसुम को 59,413 मत मिले. उन्होंने राशिद को 13,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया.
कुलसुम का लंदन में कैंसर का उपचार चल रहा है और उनकी गैर मौजूदगी में उनकी बेटी मरियम नवाज ने अपनी मां के चुनाव अभियान को संभाला था.

Next Article

Exit mobile version