साढ़े तीन अरब साल पहले मगंल ग्रह पर मौजूद था पानी

ह्यूस्टन : मंगल ग्रह पर फैले नदियों के अवशेषों के अध्ययन के अनुसार, लगभग साढे तीन अरब साल पहले लाल ग्रह की सतह का पर्यावरण तरल जल के अनुकूल था.शोधकर्ताओं ने कहा कि मंगल के एयोलिस डोरसा नामक क्षेत्र में कुछ बेहद सघन तरीके से जमा नदी अवशेष हैं. उन्होंने कहा कि इन जमावों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 2:31 PM

ह्यूस्टन : मंगल ग्रह पर फैले नदियों के अवशेषों के अध्ययन के अनुसार, लगभग साढे तीन अरब साल पहले लाल ग्रह की सतह का पर्यावरण तरल जल के अनुकूल था.शोधकर्ताओं ने कहा कि मंगल के एयोलिस डोरसा नामक क्षेत्र में कुछ बेहद सघन तरीके से जमा नदी अवशेष हैं.

उन्होंने कहा कि इन जमावों को उपग्रही तस्वीरों से देखा जा सकता है क्योंकि यहां टोपोग्राफिक इनवर्जन नामक एक प्रक्रिया हुई है, जिसके तहत नदी में जमाव हो जाने से सतह पर टीलानुमा आकृतियां बनी हुई हैं.
हाई रिजोल्यूशन वाली तस्वीरों और स्थलाकृति संबंधी आंकडों की मदद से अमेरिका में जैक्सन स्कूल ऑफ जियोसाइंसेज के बी टी कार्डेनास और उनके सहकर्मियों ने नदी संबंधी जमावों के प्रारुप और बदलावों का पता लगाया.

Next Article

Exit mobile version