दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर गिरफ़्तार
अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. एंटी एक्सटॉर्शन सेल के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक इकबाल कासकर को जबरन वसूली के मामले में नागपाड़ा के गॉर्डन हाउस से गिरफ़्तार किया गया है. आरोप के मुताबिक इकबाल कासकर ने एक बिल्डर से कथित तौर पर फ़ोन […]
अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.
एंटी एक्सटॉर्शन सेल के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक इकबाल कासकर को जबरन वसूली के मामले में नागपाड़ा के गॉर्डन हाउस से गिरफ़्तार किया गया है.
आरोप के मुताबिक इकबाल कासकर ने एक बिल्डर से कथित तौर पर फ़ोन पर जबरन वसूली की कोशिश की थी.
एंटी एक्सटॉर्शन सेल के पुलिस अधिकारी ने बताया,"इक़बाल कासकर ने एक बिल्डर से चार महीने पहले ठाणे में फ़ोन पर पैसे वसूलने की कोशिश की. बिल्डर ने कुछ दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई. जब हमने नंबर ट्रेस किया तो नंबर कासकर का था."
ब्रितानी सूची में दाऊद के चार पाकिस्तानी पते
उसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने इकबाल कासकर को गिरफ़्तार किया है. उन्हें इस मामले में मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है.
इस मामले में और गिरफ़्तारी होने की संभावनाएं है.
ठाणे के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के अधिकारी कासकर से पूछताछ कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में कासकर को मुंबई में दो जर्जर इमारतों को खाली करने का आदेश दिया गया था.
पुलिस के मुताबिक कासकर ने उनपर अवैध कब्ज़ा जमाया हुआ था.
कासकर से कहा गया कि वो भेंडी बाज़ार के पकमोडिया स्ट्रीट की दमरवाला बिल्डिंग और जे जे मार्ग इलाके की शबनम गेस्ट हाउस को खाली कर दें.
ये दोनों ही इमारतें दक्षिण मुंबई में हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)