VIDEO: मैक्सिको में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 226 की मौत, देखें कैसे चंद सेकेंड में ढेर हो गयी इमारतें
मैक्सिको सिटी : मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में आये शक्तिशाली भूकंप में 226 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है. भूकंप का झटका इतना तेज था कि दर्जनों इमारतें जमींदोज हो गयी.मेक्सिको सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा कि अबतक भूकंप की चपेट में आकर 226 लोगों की मौत हो चुकी है. राहतकर्मी […]
मैक्सिको सिटी : मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में आये शक्तिशाली भूकंप में 226 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है. भूकंप का झटका इतना तेज था कि दर्जनों इमारतें जमींदोज हो गयी.मेक्सिको सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा कि अबतक भूकंप की चपेट में आकर 226 लोगों की मौत हो चुकी है. राहतकर्मी मलबों में जीवित बचे लोगों को तलाशने का काम कर रहे हैं. भूकंप के बाद मेक्सिको सिटी एयरपोर्ट की सभी उड़ानें फिलहाल रोक दी गयी हैं. भूकंप के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताते हुए अपने ट्विटर वॉल कर लिखा है कि हम आपके साथ हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे.
Mexico civil defense agency raises quake death toll to 226, more than half in capital: AP
— ANI (@ANI) September 20, 2017
मैक्सिको के मध्य में बुधवार को 7.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसके कारण कई इमारतें धराशायी हो गयीं. भूकंप की वजह से दहशत में आये लोग सड़कों पर निकल आये. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. घनी आबादी वाली मैक्सिको सिटी और आसपास के राज्यों में भूकंप की वजह से देखते ही देखते कई इमारतें ध्वस्त हो गयी और हर ओर मलबा नजर आने लगा.
God bless the people of Mexico City. We are with you and will be there for you.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 19, 2017
मेयर मिगुएल एंजल मानसेरा ने बताया कि अकेले राजधानी में 44 जगहों पर इमारतें ध्वस्त हुई हैं. बचाव कर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं. शहर के दक्षिण में एक प्राथमिक स्कूल की इमारत आंशिक रुप से ध्वस्त हो गयी. बचाव कर्मी वहां देख रहे हैं कि कहीं कोई बच्चा मलबे में तो नहीं फंसा है. कुछ परिजन का कहना है कि उन्हें अंदर फंसी दो लडकियों के व्हाट्सएप संदेश मिले हैं.
इस बीच, एएफपी की एक खबर के अनुसार, इस भीषण भूकंप में मैक्सिको की राजधानी में एक प्राथमिक विद्यालय का भवन ढह गया जिसमें कम से कम 21 बच्चों की दब कर मौत हो गयी. मैक्सिको शिक्षा विभाग के अवर सचिव जेवियर त्रेविनो ने टेलेविसा नेटवर्क को बताया, हमें 25 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. उनमें से 21 बच्चे और चार व्यस्क हैं. मैक्सिको में वर्ष 1985 में इसी तारीख को भीषण भूकंप आया था जिसमें हजारों लोग मारे गये थे. इस भूकंप से ठीक दो सप्ताह पहले देश के दक्षिण में आए एक अन्य शक्तिशाली भूकंप में 90 लोग मारे गये थे.
दिल्ली में बड़ा भूकंप आया तो क्या होगा…
इससे पहले राष्ट्रीय असैन्य रक्षा एजेंसी के प्रमुख लुइस फेलिप पुएन्टे ने मंगलवार की रात एक ट्वीट कर पुष्टि की कि भूकंप में 150 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि मैक्सिको सिटी के दक्षिण में मोरेलास राज्य में 55 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में 49 लोग मारे गये हैं जबकि 32 लोग पुएब्ला राज्य के आसपास के क्षेत्रों में मारे गये हैं. मैक्सिको राज्य में 10 और गुएरेरो राज्य में तील लोगों की मौत हुई है.
मानसेरा ने बताया कि मैक्सिको सिटी में नागरिकों और आपात सहायता कर्मियों ने 50 से 60 लोगों को जीवित निकाला है. अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में कम से कम 70 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. संघीय गृह मंत्री मिगुएल एंजेल ओसोरियो चोंग ने बताया कि अधिकारियों को अब भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि मलबे की प्रकृति की वजह से खोज अभियान की गति धीमी है.
Friend sent this video from Mexico City. Reports of buildings collapsing after 7.4 magnitude tremors hit Mexican capital. #mexicoearthquake pic.twitter.com/qve5FbxINw
— J.R. (@JRHDZV) September 19, 2017