18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनी का एक्सपेरिया टैबलेट भारत में पेश

नयी दिल्ली: अपने एक्सपेरिया श्रृंखला के गैजट्स का विस्तार करते हुए सोनी इंडिया ने आज एक्सपेरिया टैबलेट जेड पेश किया. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला 6.9 एमएम का टैबलेट है. इसकी कीमत 46,990 रुपये है. गंदगी और पानी पड़ने पर खराब नहीं होने वाले इस टैबलेट में मोबाइल ब्राविया इंजन […]

नयी दिल्ली: अपने एक्सपेरिया श्रृंखला के गैजट्स का विस्तार करते हुए सोनी इंडिया ने आज एक्सपेरिया टैबलेट जेड पेश किया. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला 6.9 एमएम का टैबलेट है.

इसकी कीमत 46,990 रुपये है. गंदगी और पानी पड़ने पर खराब नहीं होने वाले इस टैबलेट में मोबाइल ब्राविया इंजन 2 के साथ 10.1 इंच का 1920एक्स1200पी वुक्सगा डिस्प्ले लगा है. यह स्नैपड्रैगन एस 4 प्रोसेसर पर चलता है.

एक्सपेरिया के उत्पाद प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस टैबलेट का दाम 495 ग्राम है और यह एंड्रायड 4.1 (जेली बीन) पर चलता है, जिसका 4.2 तक उन्नयन किया जा सकता है. टैबलेट का दाम 46,990 रुपये है. टैबलेट में पीछे 8 एमपी और आगे 2 एमपी का कैमरा लगा है.

एक्सपेरिया टैबलेट की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी की है और इसके अलावा 16 जीबी का अतिरिक्त मेमोरी कार्ड भी है. कंपनी ने कहा है कि यह टैबलेट देशभर में सोनी और अन्य प्रमुख इलेक्ट्रानिक्स स्टोरों पर तुरंत उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें