उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और आप नेता अरविंद केजरीवाल और डॉ हर्षवर्धन आदि शुरू में वोट डालने वालों में शामिल हैं.
नयी दिल्ली: गांधी परिवार के सदस्यों सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने गुरुवार सुबह-सवेरे मतदान किया. कांग्रेस महासचिव अजय माकन और दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली के साथ सोनिया गांधी मध्य दिल्ली में निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे पहुंचीं और मतदान केंद्र के बाहर किसी प्रकार की कतार नहीं होने के कारण वह सीधी मतदान केंद्र के भीतर वोट डालने चली गयीं.
वह नयी दिल्ली की मतदाता हैं, जहां से माकन लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए मैदान में हैं. उधर, सफेद कुर्ता-पायजामा पहने राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन स्थित मतदान केंद्र पर सुबह 10:20 बजे मतदान किया. उन्होंने मतदान केंद्र के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों के सवालों का मुस्कुराते हुए जवाब दिया. राहुल के साथ माकन और लवली भी थे. प्रियंका पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ लोदी एस्टेट स्थित मतदान केंद्र पर करीब साढ़े 11 बजे मतदान करने पहुंचीं.
भाजपा नेता वरुण गांधी ने निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर दोपहर करीब 12 बजे अपना वोट डाला. ज्ञात हो कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर गुरुवार को वोट पड़े, जिसमें कांग्रेस को भाजपा और आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर मिल रही है. ‘आप’ के लिए यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह चुनाव नयी पार्टी के समर्थन आधार के लिए अग्निपरीक्षा हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी के समर्थन आधार में कथित कमी आयी है.