भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएइ) ने डायरेक्टरेट ऑफ परचेज एंड स्टोर (डीपीएस) के लिए ‘ग्रुप सी’ पदों पर रिक्तियों की घोषणा की है. इच्छुक आवेदक 21 अप्रैल, 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद एवं रिक्तियां
ग्रुप सी पदों के लिए कुल 60 रिक्तियां. इसके तहत जूनियर परचेज असिस्टेंट / जूनियर स्टोरकीपर की रिक्तियां हैं. इन पदों के तहत सामान्य वर्ग के लिए 30, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16, अनुसूचित जाति के लिए आठ और अनुसूचित जनजाति के लिए छह रिक्तियां हैं.
पात्रता
शैक्षणिक योग्यता : आवेदकों का स्नातक होना अनिवार्य है. साथ ही मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दी जायेगी.
आयु सीमा : इन पदों के लिए आवेदकों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र में नियमों के आधार पर छूट प्रदान की जायेगी.
वेतनमान
इन पदों पर उम्मीदवारों को 5,200 से 20,200 ग्रेड पे 2,400 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.
आवेदन का तरीका
आवेदन ऑनलाइन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंट लें. उसमें हालिया पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और गैजेटेड अधिकारी से उसे सत्यापित करवाएं.
चयन का तरीका
इस पद के लिए चयन प्रक्रिया तीन स्तरीय रखी गयी है. शुरुआती दौर में स्क्रीनिंग द्वारा अभ्यर्थियों की छटनी की जायेगी. इसके बाद लिखित परीक्षा का सामना करना होगा. इसे पास करनेवाले इंटरव्यू का सामना करने के लिए योग्य माने जायेंगे.
लिखित परीक्षा
प्रतियोगी लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें कुल 200 प्रश्न 200 अंकों के पूछे जायेंगे. पार्ट ए- जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, पार्ट बी- जनरल नॉलेज, पार्ट सी- न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड / अर्थमेटिकल एबिलिटी और पार्ट डी- इंगलिश लैंग्वेज व कॉम्प्रीहेंशन में 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ तरह के होंगे. पार्ट ए, बी, सी के सभी प्रश्न हिंदी और इंगलिश दोनों भाषाओं में पूछे जायेंगे. जबकि पार्ट डी के प्रश्न सिर्फ अंगरेजी में ही पूछे जायेंगे.
मुख्य जानकारी
परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को सत्यापित आवेदन फॉर्म, एडमिट कार्ड और संबंधित दस्तावेज लाने होंगे.
वेबसाइट
https://rect.dpsdae.gov.in/DPSDAE/Index.do.
ऑनलाइन आवेदन का लिंक : www.rect.dpsdae.gov.in.
विस्तार से जानने के लिए देखें : https://rect.dpsdae.gov.in/DPSDAE/PDF/ADVERTISEMENT%20NO.1DPS2014%20IN%20ENGLISH.pdf