इलाहाबाद हाइकोर्ट के इलाहाबाद/ लखनऊ खंडपीड ने ट्रेनी लॉ क्लर्क के 95 पदों के लिए संविदा के आधार पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों पर सेवा की अवधि एक वर्ष के लिए निर्धारित की गयी है. इच्छुक उम्मीदवार 15 मई, 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
पद एवं रिक्तियां
संविदा के आधार पर लॉ क्लर्क की 95 रिक्तियों के लिए एलएलबी डिग्री रखनेवाले अभ्यर्थी आवेदन योग्य हैं. एक वर्ष के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 12,500 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. इसके अलावा अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का कोई भत्ता या आवासीय सुविधा नहीं दी जायेगी.
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या लॉ कॉलेज से विधि में स्नातक (एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम) या विधि में पांच वर्षीय डिग्री होनी चाहिए. उन विधि स्नातक अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे, जिन्होंने बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस शुरू न की हो. अभ्यर्थी जो पाठय़क्रम के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में हैं, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थियों को जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में साक्षात्कार के दौरान अंतिम अंक पत्र को प्रस्तुत करना होगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है.
आयुसीमा : अभ्यर्थियों की उम्र एक जुलाई, 2014 को 21 वर्ष से लेकर 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा, साक्षात्कार इलाहाबाद या लखनऊ में आयोजित किये जायेंगे. साक्षात्कार में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्र खर्च नहीं दिया जायेगा.
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र इलाहाबाद हाइकोर्ट के इलाहाबाद/लखनऊ बेंच के काउंटर से 150 रुपये का भुगतान करके खरीदा जा सकता है. अभ्यर्थी वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान पोस्टल ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के रूप में करना है. ड्रॉफ्ट रजिस्ट्रार जनरल, हाइकोर्ट ऑफ जुडिकेचर ऐट इलाहाबाद के नाम देय होना चाहिए.
वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in