नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव समेत 70 रिक्तियां

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएससीएल) ने विभिन्न क्षेत्रों में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और टीम लीडर के 70 पदों पर अनुबंध के आधार पर भरती के लिए योग्य पेशेवर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र अभ्यर्थी 15 अप्रैल, 2014 तक आवेदन कर सकते हैं. राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी), कृषि मंत्रलय के प्रशासनिक नियंत्रण में भारत सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 12:43 PM

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएससीएल) ने विभिन्न क्षेत्रों में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और टीम लीडर के 70 पदों पर अनुबंध के आधार पर भरती के लिए योग्य पेशेवर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र अभ्यर्थी 15 अप्रैल, 2014 तक आवेदन कर सकते हैं. राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी), कृषि मंत्रलय के प्रशासनिक नियंत्रण में भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व के अंतर्गत अनुसूची ‘बी’ की एक ‘मिनी रत्न’ कैटेगरी की कंपनी है. एनएससी की स्थापना आधारीय और प्रमाणित बीजों के उत्पादन के लिए 1963 में की गयी थी. वर्तमान में यह अपने पंजीकृत बीज उत्पादकों के माध्यम से लगभग 60 फसलों की 600 किस्मों के बीजों का उत्पादन कर रही है.

पद एवं रिक्तियां
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के लिए कुल 60 पद (बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, पटना, पुणो और सिकंदराबाद के प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय में 6-6 रिक्तियां). टीम लीडर के लिए कुल 10 पद (बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, पटना, पुणो और सिकंदराबाद के प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय में एक-एक रिक्ति).

पात्रता
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव : बीएससी (कृषि) के साथ बीज, सूक्ष्म पोषक तत्व, कीटनाशक, कृषि की किसी भी कंपनी में एक वर्ष की बिक्री के अनुभव को प्राथमिकता दी जायेगी.

टीम लीडर : एमएससी (एग्री/ एलाइड) के अलावा एमबीए और बीज, सूक्ष्म पोषक तत्व, कीटनाशक, कृषि की किसी भी कंपनी में दो वर्ष की बिक्री के अनुभव को प्राथमिकता दी जायेगी.

पारिश्रमिक
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15,100 रुपये और टीम लीडर के लिए चयनित उम्मीदवारों को 24,000 रुपये पारिश्रमिक के रूप में दिये जायेंगे.

आवेदन का तरीका
एनएससी की वेबसाइट से आवेदन प्रारूप डाउनलोड करें. भरती का अन्य विवरण भी वेबसाइट पर देख सकते हैं. शैक्षिक योग्यता के समर्थन में प्रमाण पत्र और अंक तालिकाओं, आयु, अनुभव आदि वेतन विवरण की सत्यापित प्रतियों के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को एक लिफाफे में भर कर ‘क्षेत्रीय प्रबंधक, राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, बीज भवन, पूसा परिसर, नयी दिल्ली-110012’ के पते पर भेजें.

वेबसाइट: http://www.indiaseeds.com/career/NSC%20Advt._ME_TL28032014.pdf देखें.

Next Article

Exit mobile version