कैच पकड़ना नहीं आता तो स्लिप में खड़ा क्यों होता है, जानिए ये विराट ने किससे कहा

India skipper Virat Kohli was seen livid with team mate Rohit Sharma as he dropped Travis Head’s simple catch at slip cordon. Later, Kohli taunted Rohit for putting down a sitter. भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर ट्रेविस हेड ने स्लिप पर रोहित शर्मा को कैच दे दिया। लेकिन रोहित उसे लपक नहीं पाए और कैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 8:14 AM

India skipper Virat Kohli was seen livid with team mate Rohit Sharma as he dropped Travis Head’s simple catch at slip cordon. Later, Kohli taunted Rohit for putting down a sitter. भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर ट्रेविस हेड ने स्लिप पर रोहित शर्मा को कैच दे दिया। लेकिन रोहित उसे लपक नहीं पाए और कैच छोड़ बैà¤à¥‡à¥¤ जिसे देख विराट कोहली रोहित के पास आए और बोले कि कैच पकड़ना नहीं आता तो स्लिप में खड़ा क्यों होता है। हालांकि विराट कोहली ने ये शब्द मजाक में कहे थे। विराट ने भले ही रोहित से ये मजाकिया अंदाज में कहा हो। लेकिन उन्होंने अपनी बात सामने रख दी कि मैदान पर गलतियां मंजूर नहीं।

Next Article

Exit mobile version