Loading election data...

उत्तर कोरिया में 3.0 तीव्रता का भूकंप, कहीं हाइड्रोजन बम परीक्षण तो नहीं ?

सोल : उत्तर कोरिया में 3.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. ऐसी संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि कहीं उत्तर कोरिया ने एक बार फि‍र हाइड्रोजन बम परीक्षण तो नहीं कर दिया है. हालांकि दक्षिण कोरिया ने ऐसी कोई भी संभावना से इनकार किया है. दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 6:36 PM

सोल : उत्तर कोरिया में 3.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. ऐसी संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि कहीं उत्तर कोरिया ने एक बार फि‍र हाइड्रोजन बम परीक्षण तो नहीं कर दिया है. हालांकि दक्षिण कोरिया ने ऐसी कोई भी संभावना से इनकार किया है. दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में जहां परमाणु परीक्षण किया था, उसके ईद-गिर्द 3.0 तीव्रता के भूकंप आने का पता चला है लेकिन यह प्राकृतिक था.

चीन के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.4 थी. साथ ही कहा गया कि यह भूकंप 8:30 जीएमटी के समय जीरो किलोमीटर की गहराई पर आया. इससे यह सवाल उठने शुरू हो गए कि शायद इस भूकंप की वजह उत्तर कोरिया द्वारा एक बार फि‍र हाइड्रोजन बम परीक्षण करना है.

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से थर्रा रहा जापान, सताने लगा है युद्ध के खतरे का भय

इधर सोल के कोरिया मेटियोरोलीजीकल एडमिस्ट्रेशन की एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया के पूर्वोत्तर हिस्से में किलजू के आसपास आज भूकंप आने का पता चला है. अधिकारी ने अपनी पहचान नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि यह स्पष्ट है कि भूकंप कृत्रिम धमाके के कारण नहीं आया. लेकिन भूकंप उस स्थान के पास आया है जहां उत्तर कोरिया ने तीन सितंबर को अपना छठा और सबसे अधिक शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया था.

Next Article

Exit mobile version