रख़ाइन में हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली- म्यांमार सरकार
Getty Images म्यामांर की सरकार के मुताबिक देश के रख़ाइन प्रांत में एक सामूहिक कब्र मिली है. इस कब्र में 28 लोगों के शव हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. सरकार के मुताबिक कब्र में जिन लोगों के शव मिले हैं वो हिंदू हैं और दावा किया है कि उनकी हत्या रोहिंग्या चरमपंथियों ने की है. […]
म्यामांर की सरकार के मुताबिक देश के रख़ाइन प्रांत में एक सामूहिक कब्र मिली है.
इस कब्र में 28 लोगों के शव हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं.
सरकार के मुताबिक कब्र में जिन लोगों के शव मिले हैं वो हिंदू हैं और दावा किया है कि उनकी हत्या रोहिंग्या चरमपंथियों ने की है.
म्यामांर के रख़ाइन प्रांत में दाखिल होने पर रोक लगी हुई है और म्यामांर सरकार की ओर से किए गए इस दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकी है.
‘रोहिंग्या संकट पर सू ची के पास अंतिम मौका’: संयुक्त राष्ट्र
म्यांमार के फ़ौजी जनरल ने कहा, संकट के लिए रोहिंग्या ज़िम्मेदार
म्यामांर में करीब एक महीने पहले चरमपंथियों ने सुरक्षाबलों पर हमले किए थे. इसके बाद म्यामांर की सेना ने उनके ख़िलाफ अभियान शुरू किया.
सेना के अभियान को संयुक्त राष्ट्र ने ‘जातीय हिंसा’ बताया था.
सेना की ओर से की गई कार्रवाई की वजह से चार लाख तीस हज़ार से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानों ने पलायन कर बांग्लादेश में शरण ली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)