18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल- ‘रोहित शर्मा के सिक्सर और मोदी के भाषण…’

Reuters ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैचों में रोहित शर्मा सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इंदौर के अहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 294 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरा वनडे मुक़ाबला पांच विेकेट से जीत लिया है. पाँच […]

Undefined
सोशल- 'रोहित शर्मा के सिक्सर और मोदी के भाषण... ' 2
Reuters

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैचों में रोहित शर्मा सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

इंदौर के अहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 294 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरा वनडे मुक़ाबला पांच विेकेट से जीत लिया है. पाँच मैचों की सिरीज़ में भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 294 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 47.5 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से तीसरा वनडे और सिरीज़ जीती

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

रोहित के चार छक्कों की इस धुआंधार पारी में उनका 103 मीटर लंबा छक्का भी शामिल है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

रोहित ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा छक्के उड़ाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ छक्कों की संख्या 64 पहुँच गई है. इससे पहले न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम का ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 61 छक्कों और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 60 छक्कों का रिकॉर्ड था.

रोहित के इस स्कोर में 48 रन छक्के और चौकों से आए हैं.

रोहित की इस कामयाबी को ट्विटर भी सेलिब्रेट करता हुआ दिख रहा है. रोहित ने इस मैच में चार छक्के और छह चौके लगाए.

पर रोहित की तारीफ में ट्वीट्स की जिस तरह से बरसात हो रही है, वो भी कम गुदगुदाने वाली नहीं है.

क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्ष भोगले ने ट्विटर पर लिखा, "एक वक्त था जब एक छक्का लगाना भी बड़ी चुनौती थी, लेकिन रोहित शर्मा जिस तरह से बड़े हिट लगा रहे हैं. इसे तो अट्ठा होना चाहिए? जब रोहित बल्लेबाज़ी करते हैं तो क्रिकेट देखने लायक होता है."

रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाले अंजिक्य रहाने की खूब तारीफ़ हो रही है.

ट्विटर पर क्रिकेट प्रशंसक दोनों को सबसे उम्दा ओपनर बैट्समैन बता रहे हैं.

रोहित के छक्के पर हरिहरन ने लिखा है, "गेंद इनडोर नहीं, आउटडोर गई…."

स्वप्निल सूर्यवंशी लिखते हैं, "रोहित शर्मा के छक्के और नरेंद्र मोदी के भाषण का मतलब पूरा मनोरंजन है."

इंदौर वनडे में रोहित का 114.51 का स्ट्राइक रेट भी काफी कुछ कहता है कि मैच में किस तरह का रोमांच रहेगा.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अगर रोहित 200 का स्कोर कर लेते तो क्या होता.

सुपरस्टार रजनी नाम के ट्विटर अकाउंट से एक यूजर ने लिखा है, "रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाने और हार्दिक पंड्या भाजपा शासित राज्यों से हैं. अच्छे दिन केवल भाजपा शासित राज्यों के लिए हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें