म्यांमार सेना का दावा, हिंसा प्रभावित राखिन में मिली 28 हिंदुओं की सामूहिक कब्र

यांगून : म्यांमार की सेना ने रविवार को कहा कि हिंसा प्रभावित राखिन प्रांत में 28 हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली है और इसके लिए उसने मुस्लिम रोहिंग्या आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है. स्वतंत्र तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. सेना प्रमुख की वेबसाइट पर पोस्ट किये हुए बयान में कहा गया, सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 10:53 PM

यांगून : म्यांमार की सेना ने रविवार को कहा कि हिंसा प्रभावित राखिन प्रांत में 28 हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली है और इसके लिए उसने मुस्लिम रोहिंग्या आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है. स्वतंत्र तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. सेना प्रमुख की वेबसाइट पर पोस्ट किये हुए बयान में कहा गया, सुरक्षा सदस्यों को 28 हिंदुओं के शव मिले और उन्हें निकाला गया. राखिन राज्य में एआरएसए अतिवादी बंगाली आतंकवादियों द्वारा इनकी हत्या की गयी.

अराकन रोहिंग्या सेलवेशन आर्मी (एआरएसए) समूह ने पुलिस चौकियों पर हमले किये जिसके बाद सेना ने इतना बड़ा अभियान चलाया कि संयुक्त राष्ट्र का मानना है मुस्लिम अल्पसंख्यकों का जातीय सफाया हुआ. एक महीने के भीतर ही इस क्षेत्र से 4,30,000 से ज्यादा रोहिंग्या भागकर बांग्लादेश गये. इलाके में रहने वाले करीब 30,000 हिंदू और बौद्ध भी विस्थापित हुए जिनमें कुछ का कहना है कि रोहिंग्या आतंकवादियों ने उन्हें डराया धमकाया.

सेना ने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों को कब्रों में 20 महिलाओं और आठ पुरुषों के शव मिले जिसमें छह लड़कों की उम्र दस साल से कम थी. म्यांमार सरकार के प्रवक्ता जाव ह्ते ने रविवार को 28 शव मिलने की पुष्टि की. उत्तरी राखिन में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक जगह पर 10 से 15 शवों को दफनाया हुआ था.

सेना प्रमुख ने कहा है कि जिस गांव में शव मिले हैं उसका नाम ये बाव क्या है जो उत्तरी राखिन में हिंदू और मुसलमान समुदायों की बती खा मायुंग सेइक के निकट है. इलाके के हिंदुओं ने एएफपी को बताया कि आतंकवादी 25 अगस्त को उनके गांवों में घुस आये और बीच में आने वाले कई लोगों की हत्या कर दी और कुछ अन्य को अपने साथ जंगल ले गये.

Next Article

Exit mobile version