दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान का निधन, जानें कैसा था बचपन

अबू धाबी: दुनियाभर की सबसे मोटी और वजनी महिला इमान अहमद अब्दुलाती का अबू धाबी के अस्पताल में निधन हो गया है. इमान का इलाज मुंबई के सैफी अस्पताल में भी हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद ही उनकी बहन इलाज के लिए उन्हें अबु धाबी ले गयीं. यहां उल्लेख कर दें कि इमान 500 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 2:42 PM

अबू धाबी: दुनियाभर की सबसे मोटी और वजनी महिला इमान अहमद अब्दुलाती का अबू धाबी के अस्पताल में निधन हो गया है. इमान का इलाज मुंबई के सैफी अस्पताल में भी हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद ही उनकी बहन इलाज के लिए उन्हें अबु धाबी ले गयीं. यहां उल्लेख कर दें कि इमान 500 किलो की थीं जब वह मुंबई इलाज करवाने पहुंचीं थीं. इमान अहमद अब्दुलाती 25 साल से अलेक्जेंड्रिया स्थित अपने घर से बाहर निकलने में असमर्थ थीं.

अपनी मां और बहन पर थीं निर्भर

इमान अहमद अब्दुलाती भोजन करने, कपड़े बदलने और साफ-सफाई समेत अन्य दैनिक कार्यों के लिए अपनी मां और बहन चायमा अब्दुलाती पर निर्भर थीं. अल अरबिया के मुताबिक जन्म के समय ही उसका वजन असामान्य था. डॉक्टरों ने उसे एलिफेंटाइसिस से पीड़ित बताया था जो एक परजीवी संक्रमण है, जिसमें पिंडलियों में काफी सूजन हो जाती है. डॉक्टरों ने यह भी बताया कि ग्लैंड्स (ग्रंथियों) में गड़बड़ी के कारण उसके शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी जमा हो जाता है.

दुनिया की सबसे वजनी महिला ने 5 दिन में घटाये 30 किलो

बचपन की कहानी

इमान जब छोटी थी, तब वह अपने हाथों के सहारे इधर-उधर घूम-फिर लेने में समर्थ थी, लेकिन 11 साल की उम्र होते-होते वह अपने भारी वजन के कारण खड़ी नहीं हो पाती थी और घर में सिर्फ खिसक ही पाती थी. सेरेब्रल स्ट्रोक होने के बाद उसे प्राइमरी स्कूल छोड़ना पड़ा और वह पूरी तरह से बिस्तर पर ही पड़ी रही. उसके बाद से इमान बिल्कुल शिथिल और कुछ भी कर पाने में असमर्थ होकर सिर्फ अपने घर में ही पड़ी रहती थी.

दुनिया की सबसे मोटी महिला का भारत में घटा 100 किलो वजन, हो सकती है स्लिम

इमान अहमद अब्दुलाती का मुंबई आना

अब्दुलाती इलाज के लिए मुंबई आयीं थीं और उनका वजन 250 किलोग्राम कम होने की बात भी सामने आयी थी,लेकिन उनकी बहन ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया था कि उनकी बहन के स्वास्थ्य में कोई सुधार यहां आकर भी देखने को नहीं मिला, जबकि डॉक्टरों का कहना था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. इन्हीं आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चला और वह ईमान को अबू धाबी ले गयी.

Next Article

Exit mobile version