कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.
अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार की जमकर आलोचना की.
राहुल अपने दौरे के पहले दिन हंजरापर गांव पहुंचे. राहुल ने गांव में रहने वाले श्रीपाल अंबिलाया के घर पर चाय पी.
राहुल गांधी का गुजरात दौरा सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. कुछ लोग इस गुजराती दौरे की तारीफ़ कर रहे हैं तो कुछ तंज़ कस रहे हैं.
पढ़िए किसने क्या लिखा?
एक यूजर ने राहुल की तस्वीर वाला एक मीम पोस्ट किया जिस पर लिखा है, "बाबा जी पीएम कैसे बनूं. इसके जवाब में बाबा जी कहते हैं- गुजरात में चाय बेचो उससे कृपा बरसेगी."
राहुल मीठापुर एयरपोर्ट से उतरकर सीधा द्वारका गए. उन्होंने द्वाराकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की.
प्रवीण कुमार सिंह लिखते हैं, "अगर राहुल गांधी मंदिर जाकर आशीर्वाद लेने का नाटक कर रहे हैं तो ये मोदी की ही देन है और कितने अच्छे दिन चाहिए."
अंकुश चौबे ने लिखा, "15 साल तक गुजरात के जलने के लिए बीजेपी ज़िम्मेदार है, बलि का बकरा बना देना बीजेपी को बचाएगा नहीं."
राहुल ने गांव में खाटसभा भी आयोजित की. गांव तक पहुंचने के लिए राहुल गांधी ने बैलगाड़ी को चुना.
धवल नखवा ने ट्वीट किया, "बीजेपी के स्टार प्रचारक गुजरात लौट आए हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में बीजेपी की जीत पक्की हो."
27 सितंबर को राहुल गांधी का कार्यक्रम
- सुबह चोटिला मंदिर में दर्शन करेंगे.
- दोपहर को जरूरी बैठकें करेंगे
- गोंडल के रास्ते कारवार ढाई बजे जाएंगे.
- शाम साढ़ चार बजे जेतपुर में जनसभा करेंगे.
राहुल गांधी के साथ दिखीं ये महिला कौन है?
गुजरात में इस बार मोदी पर भारी पड़ सकते हैं राहुल?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)