19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहिंग्या मुसलमानों की समस्या पर बंद कमरे में हुई बैठक, गुरुवार को निकलेगा समाधान

संयुक्त राष्ट्र : म्यामांर में हिंसा पर चर्चा करने के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में बैठक की और रोहिंग्या मुसलमानों के पलायन की समस्या के समाधान की दिशा में कदम बढाया. इस बैठक से गुरुवार को होने वाली उस महत्वपूर्ण बैठक की भूमिका तैयार होगी जिसे म्यामांर में हिंसा पर चर्चा […]

संयुक्त राष्ट्र : म्यामांर में हिंसा पर चर्चा करने के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में बैठक की और रोहिंग्या मुसलमानों के पलायन की समस्या के समाधान की दिशा में कदम बढाया. इस बैठक से गुरुवार को होने वाली उस महत्वपूर्ण बैठक की भूमिका तैयार होगी जिसे म्यामांर में हिंसा पर चर्चा करने और इस संकट पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के विचार सुनने के लिये बुलाया गया है.

जिसका नाम सुनते ही डर से कांपता है म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों की रूह, जानकर चौंक जायेंगे आप…

उल्लेखनीय है कि हाल के सप्ताहों के दौरान म्यामांर में सेना द्वारा चलाये गये अभियान के चलते 430,000 से अधिक लोगों के बांग्लादेश चले जाने के बाद ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका तथा चार देशों ने सुरक्षा परिषद से इस बैठक के लिये अनुरोध किया था. म्यामांर से बांग्लादेश जाने वाले लोगों में ज्यादातर रोहिंग्या मुसलमान हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने इस सैन्य अभियान को जातीय सफाया कहा है जबकि फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पिछले सप्ताह इसे नरसंहार करार दिया था. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रोहिंग्या मुसलमानों की हालत पर गहरी चिंता जताते हुए म्यामां पर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक बौद्ध आतंकवाद छेडने का आरोप लगाया था. उन्होंने नरसंहार की निंदा भी की थी.

बोले गृह मंत्री राजनाथ सिंह- रोहिंग्या मुसलमान देश के लिए खतरा, भारत से निकालना जरूरी

रोहिंग्या उग्रवादियों ने 25 अगस्त को पुलिस चौकियों पर हमले किये थे जिसके बाद सेना ने अभियान चलाया. मिस्र, कजाखस्तान, सेनेगल और स्वीडन ने भी इस बैठक के लिए अनुरोध किया था. ये देश सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें