22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली से रोशन होंगे जिले के 28 गांव

झुमरीतिलैया : उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को ऊर्जा समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बगरीडीह व बगड़ो सहित 28 गांवों में बिजली मुहैया करायी जाये. डीसी ने सतगावां के कटैया व नरायडीह में एक सप्ताह से खराब ट्रांसफारमर को बदलने का निर्देश दिया. गत बैठक की कार्यवाही […]

झुमरीतिलैया : उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को ऊर्जा समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बगरीडीह व बगड़ो सहित 28 गांवों में बिजली मुहैया करायी जाये. डीसी ने सतगावां के कटैया व नरायडीह में एक सप्ताह से खराब ट्रांसफारमर को बदलने का निर्देश दिया.

गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि से पूर्व अनुपालन प्रतिवेदन नहीं देने पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को उपायुक्त ने फटकार लगायी. वहीं पथलडीहा के मुखिया बद्री सिंह ने उपायुक्त से पथलडीहा में एक वर्ष से जले ट्रांसफारमर को बदलने का आग्रह किया. उपायुक्त श्री सिंह ने एक सप्ताह के अंदर पावर हाउस के टेलीफोन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दो वर्ष से उक्त टेलीफोन खराब पड़ा है. नगर पंचायत के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने उपायुक्त से कोडरमा के तिवारी बंगला में विद्युत बहाल करने की मांग की. उन्होंने फुलवरिया के विद्युतीकरण की भी मांग की. इस मौके पर संतोष सहाय, नगर पंचायत अध्यक्ष मो शब्बन, मुखिया बद्री सिंह, विभाग के कार्यपालक अभियंता हलधर प्रसाद वर्णवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें