मुहर्रम पर कानपुर में सांप्रदायिक झड़प, 6 घायल
उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले में रविवार को मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने के दौरान साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई और दो पक्षों के बीच पथराव हो गया. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए और आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. यह घटना शहर के परमपुरवा इलाके […]
उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले में रविवार को मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने के दौरान साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई और दो पक्षों के बीच पथराव हो गया.
इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए और आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.
यह घटना शहर के परमपुरवा इलाके की है. अतिरिक्त पुलिस निदेशक अविनाश चंद्र ने पत्रकारों को बताया, "परमपुरवा में मुहर्रम का जुलूस एक निश्चित मार्ग से निकाला जाना था लेकिन अचानक मार्ग बदल दिया गया जिससे दो पक्षों में विवाद हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभाल लिया था. लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में आग लगाना शुरू कर दिया. उसके बाद पथराव शुरू हो गया."
आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ दंगा मामले में आगे क्या?
छह मोटरसाइकिलें और दो कारें नष्ट
अविनाश चंद्र के मुताबिक, भारी पुलिस बल मौके पर भेजकर स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
क्या शहर में कर्फ़्यू लगाने की आवश्यकता है? इस सवाल पर अविनाश चंद्र ने कहा, "कर्फ़्यू लगाने जैसी कोई बात नहीं है. इस समय भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. पुलिस ने दंगाइयों की वीडियोग्राफी की है और जो भी ज़िम्मेदार होगा, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी."
गुजरात दंगे की जांच करने वाले एनआईए चीफ़
पुलिस सूत्रों के अनुसार कानपुर में पुलिस बल की कमी के कारण अतिरिक्त पुलिस बल लखनऊ से बुलवाना पड़ा. पीएसी और आरएएफ़ की एक-एक कंपनी परमपुरवा में तैनात है.
घर में रहने की अपील
हालात तनावपूर्ण होने की वजह से ज़िला और पुलिस प्रशासन लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं.
ज़िलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कानपुर नगर हमेशा शांति, भाईचारे और सद्भाव का शहर रहा है, यहां के निवासी मिलजुल कर सभी त्योहार प्रेम से मनाते हैं.
उन्होंने कहा, "किसी भी आसामाजिक तत्वों को जनपद की कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें. किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना हो तो पुलिस को बताएं."
कानपुर के ही एक अन्य इलाके रावतपुर में कुछ युवकों की ओर से कथित तौर पर एक धार्मिक पोस्टर फाड़े जाने पर शनिवार को दो पक्षों के बीच झड़पें हो गई थीं. पुलिस ने मामला शांत करा दिया था पर रविवार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया. रावतपुर में भी भारी पुलिस बल तैनात है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)