पाकिस्तान : नवाज शरीफ फिर से पीएमएल-एन पार्टी के अध्यक्ष चुने गये

इस्लामाबाद: नवाज शरीफ को पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पीएमएल-एन का आज फिर से अध्यक्ष चुना गया. गौरतलब है कि संसद ने हाल ही में एक विवादित विधेयक पारित करके, प्रधानमंत्री पद से हट चुके नवाज शरीफ की, राजनीति में वापसी का रास्ता साफ कर दिया है. पनामा पेपर्स कांड में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 28 जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 4:04 PM

इस्लामाबाद: नवाज शरीफ को पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पीएमएल-एन का आज फिर से अध्यक्ष चुना गया. गौरतलब है कि संसद ने हाल ही में एक विवादित विधेयक पारित करके, प्रधानमंत्री पद से हट चुके नवाज शरीफ की, राजनीति में वापसी का रास्ता साफ कर दिया है.

पनामा पेपर्स कांड में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 28 जुलाई को अयोग्य ठहराये जाने के बाद पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ (67) को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देनापड़ा था. जन प्रतिनिधित्व कानून, 1976 के तहत अयोग्य ठहराया गया एक व्यक्ति पार्टी में पदाधिकारी के पद पर नहीं रह सकता है.

बहरहाल, शरीफ के पार्टी प्रमुख बनने की राह का यहरोड़ा कल उस वक्त हट गया जब नेशनल एसेंबली ने विवादित इलेक्शन बिल, 2017 को पारित किया. इस विधयेक के मुताबिक, सार्वजनिक पद धारण करने के अयोग्य ठहराया गया व्यक्ति, राजनीतिक दल का प्रमुख रह सकता है.

संसद में पारित होने के कुछ ही घंटों के भीतर राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इस विवादित विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिये थे. पीएमएल-एन नेता डॉक्टर तारिक फजल चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष के पद पर चुनाव के लिए शरीफ के दस्तावेज पाकिस्तान निर्वाचन आयोग को सौंपे. पार्टी से किसी अन्य उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा था.

राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने मीडिया को बताया कि शरीफ पीएमएल-एन प्रमुख बने रहेंगे. उन्होंने कहा, वह देश के प्रधानमंत्री भी बनेंगे. शरीफ को साजिशों के माध्यम से राजनीति से नहीं हटाया जा सकता.

अमेरिका में आतंकवाद से ज्यादा बड़ा खतरा बन चुका है ‘गन कल्चर’

Next Article

Exit mobile version